यूरिया का आवंटन बढ़ाने का केन्द्र से आग्रह, केन्द्रीय उर्वरक मंत्री गौड़ा से मिले मंत्री सचिन यादव
उज्जैन । किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव ने गत दिवस नई दिल्ली में केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री सदानंद गौड़ा से मिलकर प्रदेश को आवंटित यूरिया की निर्धारित समय-सीमा में आपूर्ति किये जाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस साल अच्छी बारिश होने से रबी का रकबा बढ़ा है। इसलिये प्रदेश की माँग के अनुसार यूरिया का आवंटन भी बढ़ाया जाए। केन्द्रीय मंत्री श्री गौड़ा ने प्रदेश को यूरिया की समुचित आपूर्ति किये जाने का आश्वासन दिया।
मंत्री श्री सचिन यादव ने केन्द्रीय मंत्री से प्रदेश की यूरिया की दिसम्बर माह की निर्धारित मात्रा 4.36 लाख मीट्रिक टन तथा अक्टूबर-नवम्बर माह के बैकलॉग 2 लाख मीट्रिक टन की आपूर्ति शीघ्र कराने का आग्रह किया।
किसान घबराये नहीं, उन्हें आवश्यकता अनुसार यूरिया की आपूर्ति की जा रही है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक श्री सीएल केवड़ा ने जानकारी दी कि उज्जैन जिले में अच्छी वर्षा होने से इस वर्ष रबी मौसम में गेहूं के रकबे में वृद्धि हुई है। जिले में अभी तक 48.347 मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध हुआ है, जो कि पिछले साल 35.125 मैट्रिक टन के विरूद्ध 13.232 मैट्रिक टन अधिक है और लगातार यूरिया की आपूर्ति जारी है, इसीलिये किसान किसी भी प्रकार से घबराये नहीं, उन्हें आवश्यकता अनुसार यूरिया की आपूर्ति की जा रही है। जिले को आगामी सोमवार को तीन हजार मैट्रिक टन यूरिया की एक रैक प्राप्त हो रही है, जिसे जिले के किसानों को उपलब्ध कराया जायेगा।
यूरिया का आवंटन बढ़ाने का केन्द्र से आग्रह, केन्द्रीय उर्वरक मंत्री गौड़ा से मिले मंत्री सचिन यादव