आगामी छह माह में संपूर्ण शहर के मकानों पर स्मार्ट सिटी नंबर प्लेट लगाई जाएगी,आज से काम शुरू

आगामी छह माह में संपूर्ण शहर के मकानों पर स्मार्ट सिटी नंबर प्लेट लगाई जाएगी,आज से काम शुरू
उज्जैन। स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नगर निगम के सहयोग से शहर के मकानों में स्मार्ट नेमप्लेट लगाये जाने की महानंदा नगर से शुरुआत की गई । इस नेम प्लेट में संपत्ति धारकों का पूरा बायोडाटा होगा ।जिससे संपत्ति धारकों को इस नेम प्लेट लगने से  काफी सुविधा मिलेगी। आगामी छह माह में पूरे शहर के मकानों में स्मार्ट सिटी नंबर प्लेट लगाई दी जाएगी।
      स्मार्ट नेम प्लेट उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड का देश का पहला अपने तरह का अनूठा प्रोजेक्ट है। इसके माध्यम से उज्जैन नगर के प्रत्येक सम्पत्तिधारकों की सम्पत्ति पर उनकी सम्पत्ति आर्ड डी से असाईन डाटा की एक स्मार्ट नेम प्लेट लगाई जा रही है।   इस नेमप्लेट में सम्पत्ति धारक का नाम, पता तथा सम्पत्ति का क्यूआर कोड होगा। स्मार्ट नेम प्लेट पर क्यू आर कोड के स्कैन से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की नियमित निगरानी की जा सकेगी।इसमें एक मोबाईल एप्लीकेशन भी विकसित की जा रही है ।जिसके द्वारा क्यू आर कोड की स्कैनिंग के माध्यम से सम्पत्तिधारक अपनी सम्पत्ति का सम्पत्तिकर, जलकर का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से कर सकेगा।स्मार्ट सिटी के सूत्रों के अनुसार नंबर लगाए जाने का कार्य निरंतर किया जाएगा।तथा आगामी छह माह में पूरे शहर के मकानों में नंबर प्लेट लगा दी जाएगी।
यह प्रोजेक्ट उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नगरनिगम उज्जैन एवं एच डी एफ सी बैंक के सी एस आर के जरिये वित्तीय सहयोग से क्रियान्वित किया जा रहा है।
      इस अवसर पर महापौर मीना विजय जोनवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ, स्थानीय पार्षद  शैलेन्द्र कुशवाह द्वारा गुरूवार को महानंदा नगर मे श्रीमती कृष्णदेवी अग्रवाल, मकान नम्बर ए 2/2 महानदा नगर के घर से स्मार्ट नेमप्लेट लगाये जाने कार्य की औपचारिक शुरूआत की गई।