अब माझी समाज के विभिन्न गुट एकजुट, संयुक्त रूप से संघर्ष करेंगे, केवट जयंती बनाए जाने का निर्णय
उज्जैन। माझी समाज के द्वारा उज्जैन जिले में विभिन्न घटकों में बटे हुए समाज को एक धागे में पिरोने के लिए आज मांझी समाज की संयुक्त मोर्चा की बैठक आयोजित की गई जिसमें समाज को एकजुट कर प्रदेश सरकार से कई विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त रूप से मांग करेंगे।
आज उज्जैन के इतिहास मे माझी समाज कभी एकजुट होकर अपनी लड़ाई नहीं कर पा रहा था।इसके लिए माझी समाज के प्रदेश अध्यक्ष धनीराम रायकवार ने समाज की विभिन्न गुटों में विभाजित समाज को एक करने के लिए बैठक आयोजित की गई।जिसमें माझी महासभा संयुक्त मोर्चा का गठन किया । जिसमे प्रदेश स्तर पर केवट जयंती मनाए जाने का निर्णय के साथ ही माझी आदिवासी पंचायत समाज के चुनाव कराए जाने का निर्णय लिया गया। आगामी अप्रैल माह में परिचय सम्मेलन विशाल स्तर पर आयोजित किए जाने का भी फैसला लिया गया है।समाज के विभिन्न घटक जैसे केवट निषाद , कहार ,रायकवार एवं बाथम अब एक जाजम पर बैठकर समाज के हित में निर्णय लेंगे।
इस अवसर पर जगदीश रायकवार, काशीराम रायकवार इसमें ,फाजलपुर से छगनलाल बाथम,लक्षमन बाथम,लक्ष्मी नारायण गौड ,वही कहारवाड़ी से लिलाधर कहार ,पुरुषोत्तम कहार,जितेन्द्र कहार,भेरगढ से केलाश खत्री, लक्ष्मी नारयण गौड,बडनगर से हेमराज केवट आर्जुन केवट विक्रम केवट,तराना बाबू लाल बाथम ,कालु राम ,महिदपुर लालू राम,मांगीलाल केवट कुल मिलाकर उज्जैन मे पुरा समाज जो भोई,कहार ,केवटनिषाद,सभी को एक जाजम पर बैठादिया और सभी ने मिलकर उज्जैन जिले मे समाज का सयुंक्त मोर्चा के साथ समाज की गतिविधियों मे भाग लेगा।ये प्रयास धनीराम रायकवार जी ने किया जो सफल रहा अब उज्जैन पंचयती समाज के चुनावों करना दुसरा कदम होगा।सभी ने प्रस्ताव पास किया ।सभी गुटों के अध्यक्ष का स्वागत पुष्प माला पहना कर किया गया ।उज्जैन मे केवट जंयती मनाई जावेगी इस पर भी सहमती हुई,अप्रैल मे परिचय सम्मेलन किया जावे इस पर भी सहमती बनी ।
अब माझी समाज के विभिन्न गुट एकजुट, संयुक्त रूप से संघर्ष करेंगे, केवट जयंती बनाए जाने का निर्णय