बाईस करोड़ से अधिक राशि से  विजिटर फेसिलिटी सेन्‍टर का महाकाल मंदिर समिति करा रही निर्माण

बाईस करोड़ से अधिक राशि से  विजिटर फेसिलिटी सेन्‍टर का महाकाल मंदिर समिति करा रही निर्माण
उज्जैन 14 जनवरी। श्री महाकालेश्‍वर मंदिर विस्‍तारीकरण योजना के अर्न्‍तगत विजिटर फेसिलिटी सेन्‍टर-2 (यात्री सेवा केन्‍द्र भवन -2) का निर्माण प्रारंभ किया गया। जिसमें 14 दिसम्‍बर को भवन के ले-आउट का कार्य प्रारंभ किया गया है। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एस.एस. रावत ने बताया कि, ले-आउट का कार्य होने के पश्‍चात शीघ्र ही नीव की खुदाई का कार्य प्रारंभ हो गया है। इस संपूर्ण प्रोजेक्‍ट की लागत लगभग रू. 22.90 करोड़ है एवं समयावधि 15 माह (वर्षा काल छोडकर) है। संपूर्ण निर्माण कार्य  उज्‍जैन विकास प्राधिकरण के माध्‍यम से किया जा रहा है। 
आर्किटेक्‍ट श्री नितिन श्रीमाली ने बताया कि, विजिटर फेसिलिटी सेन्‍टर -2 में M.R.I.D.A. (Mahakal Rudrasagar Integrated Development Approach) योजना के अंतर्गत आने वाले दर्शनार्थियों को महाकाल मंदिर परिसर में प्रवेश करने के लिये विजिटर फेसिलिटी सेन्‍टर  – 2 से प्रवेश कर सकेंगे। जहॉ दर्शनार्थियों को प्रतिक्षालय, सुविधाघर, जूता स्‍टैण्‍ड, कैन्‍टीन, पीने के पानी की व्‍यवस्‍था, क्‍लॉक रूम आदि का निर्माण किया जावेगा। फेसिलिटी सेन्‍टर-2 में भू-तल पर क्‍यू हॉल (जिकजेक) बनेंगे, जिसमें प्रथम हॉल लगभग 360 वर्ग मीटर व द्वितीय हॉल  लगभग 640 वर्ग मीटर का रहेगा। दोनों हॉल को मिलाकर लगभग 3000 दर्शनार्थी  दर्शन हेतु प्रतिक्षा कर सकेंगे। सेन्‍टर में लगभग 6480 मोबाईल लॉकर, 4224 जूता स्‍टेण्‍ड के रैक, 2256 लॉकर क्‍लॉकरूम में सामान रखने हेतु, शौचालय, फूडकोर्ट, मातृ शिशु शुधा केन्‍द्र (बेबी फीडिंग सेन्‍टर), रिसेप्‍शन, पीने के पानी की सुविधा के अतिरिक्‍त स्‍नानागृह लॉकर सहित आदि सुविधाएं उपलब्‍ध रहेंगी।
ज्ञात हो कि, श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक को अनुभाग उज्‍जैन नगर के अनुविभागीय एवं भू-अर्जन अधिकारी द्वारा श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के पास महामृत्‍युंजय मठ की जमीन लेने के लिए अवार्ड पारित किया है तथा उक्‍त भूमि का अधिग्रहण कर श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के नाम दर्ज की जा चुकी है।