बीजेपी विधायक ऊटवाल का पार्थिव देह बीजेपी संभागीय मुख्यालय अंतिम दर्शन हेतु उज्जैन आई ,कल आलोट में दाह संस्कार , शिवराज, प्रतिपक्ष नेता भार्गव सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे शवयात्रा में
उज्जैन।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री एवं आगर विधायक मनोहर ऊंटवाल के निधन पश्चात पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन हेतु उज्जैन भाजपा संभागीय कार्यालय पर लाया गया । यहां भाजपा प्रदेश महासचिव बंशीलाल गुर्जर , संगठनमंत्री जितेंद्र लिटोरिया , सांसद अनिल फिरोजिया , जिलाध्यक्ष द्वेय विवेक जोशी , बहादुर सिंह बोरमुंडला , पारस जैन , जगदीश अग्रवाल , डॉ चिंतामणि मालवीय , महापौर श्रीमती मीना , अनिल जैन कालूहेड़ा , जोनवाल , सोनू गहलोत सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की ।
यहां से स्वर्गीय ऊंटवाल की पार्थिव देह को सड़क मार्ग से आगर ले जाया गया । जहां अंतिम दर्शन के पश्चात ऊंटवाल का अंतिम संस्कार कल निज निवास आलोट पर किया जाएगा। अंत्येष्टि कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह , नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव शामिल होंगे।
इस अक़्सर पर महामंत्री सुरेश गिरी , के पी झाला , अनिल शिन्दे अमय आप्टे सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
बीजेपी विधायक ऊटवाल का पार्थिव देह बीजेपी संभागीय मुख्यालय अंतिम दर्शन हेतु उज्जैन आई ,कल आलोट में दाह संस्कार , शिवराज, प्रतिपक्ष नेता भार्गव सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे शवयात्रा में