बेरोजगार की बढ़ती फौज को लेकर
युवा कांग्रेस का बेरोजगार का रजिस्टर पूरे देश में बनाने का अभियान
उज्जैन।पिछले 70 सालों में देश की बेरोजगारी की दर 45 वर्षों में सबसे नीचे पहुंच गई है ।नरेंद्र मोदी की सरकार रोजगार एवं बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह के मुद्दे लाकर देशवासियों को जरूरत के मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है ।युवक कांग्रेस ने इसी को लेकर नया अभियान राष्ट्रीय स्तर बेरोजगारों के रजिस्टर (national register of unemployed) शुरू करने जा रहा है। जिसके माध्यम से तहसील एवं गांवों में जाकर देश की हकीकत से युवाओं को रूबरू कराएंगे।
जिला युवक कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष चंद्रभान सिंह चंदेल ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने चुनाव के पूर्व सबको रोजगार देने का वादा किया था। साथ ही उन्होंने घोषणा की थी कि प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे ।परंतु धीरे-धीरे वह युवाओं को रोजगार तो नहीं दे पाए और वह पकोड़े तलने की युवाओं से बात करने लगे। उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी की दर पिछले 45 वर्षो में सबसे नीचे पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि बीस से 34 वर्ष की आयु के 40 प्रतिशत युवा शिक्षा रोजगार या प्रशिक्षण से पूरी तरह दूर है ।यह सब मोदी सरकार की विफलता का नतीजा है।
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ की ताजा रिपोर्ट में भारत के हर पांच में से दो युवा शिक्षा या प्रशिक्षण के अभाव के चलते बेरोजगार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत एक टोल फ्री नंबर भी 815 19944 11 पर मिस कॉल देकर युवा अपना पंजीकरण करा सकते है। जिसके माध्यम से देश में बेरोजगार युवाओं की पूरी सूची को दर्शाया जाएगा।उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस देश के राष्ट्रीय बेरोजगार रजिस्टर अभियान तहत उज्जैन जिले में भी गांव एवं तहसील और शहरों आदि में युवा कांग्रेस के साथी जाकर नरेंद्र मोदी सरकार की बेरोजगारों की प्रति की जा रही अनदेखी के साथ वर्तमान मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए किए जा रहे प्रयासों से युवाओं को रूबरू कराएगी।
उन्होंने कहा कि डेढ़ माह तक चलने वाले अभियान के बाद इसका समापन कर विशाल पैमाने पर सारे आंकड़े राष्ट्रीय स्तर पर नरेंद्र मोदी की सरकार को भेजे जाएंगे।
पत्रकार वार्ता के दौरान मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव रहीम लाला, राकेश गिरजे,बबलू खींची, घटिया विधानसभा के अध्यक्ष गोपाल आंजना, उत्तर विधानसभा के कार्यकारी अध्यक्ष दीपेश जैन मौजूद थे।
बेरोजगार की बढ़ती फौज को लेकर युवा कांग्रेस का बेरोजगार का रजिस्टर पूरे देश में बनाने का अभियान