भारत बंद का असर मुस्लिम बहुल इलाकों शत प्रतिशत रहा, कोई अभी घटना नहीं हुई, बन्द शांतिपूर्ण रहा
उज्जैन।नागरिक संशोधन कानून को लेकर बहुजन क्रांति मोर्चा के द्वारा आज पूरे देश में भारत बंद का आह्वान किया गया था। इसके तहत आज उज्जैन में भी मुस्लिम बहुल इलाकों में भी संपूर्ण दुकाने बंद रही। सीएए एवं एनआरसी का विरोध के साथ पोस्टर भी जगह जगह लगाए गए थे। बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा तथा पुलिस के मुस्लिम इलाकों में तगड़े इंतजाम किए गए थे।
बहुजन क्रांति मोर्चा के द्वारा पूरे भारत में बंद का असर केवल मुस्लिम बहुल इलाकों तक सीमित रहा। उज्जैन में भी तोपखाना, लोहे का पुल बेगम बाग, केडी गेट,नागोरी मोहल्ला,खंदार एवं भेरूगढ़ क्षेत्र में बन्द का असर देखने को मिला।तोपखाना तो पूरे दिन ही बन्द रहा ।रात आठ बजे तक एक भी दुकान खुली नहीं थी। पान एवं चाय की दुकान भी पूरी तरह बन्द रही। मुस्लिम इलाकों को छोड़कर शहर के सारी दुकाने खुली रही। सुबह जरूर दुकानदार बन्द का असर देखते रहे।परन्तु कुछ दिन गुजरा उसके बाद बाजार मैं हर दिन की तरह रोनक लोट आई। खरीदार भी बड़ी संख्या में दुकानों पर पहुंचने लगे।
कुछ लोग केडी गेट शराब की कलाली पर पहुंचे थे इस बात की खबर जब आई जी राकेश गुप्ता को लगी तो वह लाव लश्कर के साथ वहां पहुंचे और बंद कराने आए हुए युवकों को पुलिस ने खदेड़ दिया। भैरवगढ़ क्षेत्र में भी बन्द का काफी असर रहा। मुस्लिम इलाकों को छोड़ कर अन्य क्षेत्र में दुकानें पूरी तरह खुली रही। बंद के दौरान कोई अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।बन्द पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।
नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ बुधवार को विभिन्न संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया था। इस बंद को समर्थन देने के लिए बेगम बाग कॉलोनी में प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने भी सड़कों पर उतरने का फैसला किया।
मंगलवार को ट्विटर पर #कल_भारतबंद_रहेगा। हैशटैग टॉप ट्रेंड कर रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक बंद को सफल बनाने के लिए कई संगठनों, व्यापारियों ने अपना समर्थन दिया। वहीं, पुलिस ने भी अपनी तैयारी कर ली थी। पुलिस अफसरों ने दावा किया है कि कोई भी व्यक्ति बंद के नाम पर किसी की दुकान जबरन बंद नहीं करा पाएगा। इधर, गृह विभाग ने सरकुर्लर जारी करके पुलिस को सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने व शांति-सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए कहा गया था जिसका असर शहर में देखने को मिला ।
बेगम बाग इलाके में धरना स्थल पर भारी संख्या में जमावड़ा
एनआरसी एमपी सीआईए के खिलाफ चल रहा धनराज भी छठे दिन लगातार जारी रहा। महिलाएं लगातार धरना स्थल पर पहुंच रही है। अलग-अलग इलाकों से महिलाओं का धरना स्थल पर आने का सिलसिला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है ।आज भारत बंद के बावजूद हजारों की संख्या में महिलाएं धरना स्थल पर मौजूद रहीं।
भारत बंद का असर मुस्लिम बहुल इलाकों शत प्रतिशत रहा, कोई अभी घटना नहीं हुई, बन्द शांतिपूर्ण रहा