एक फरवरी को अभा ज्योतिष एवं कर्मकांड महासम्मेलन का आयोजन, ज्योतिष से संबंधित कई कई गूढ़ रहस्यों पर होगी चर्चा
उज्जैन। मां नर्मदा ज्योतिष अनुसंधान एवं सामाजिक कल्याण समिति के संयोजन में आगामी 1 फरवरी को अभा ज्योतिष कर्मकांड एवं महा सम्मेलन का आयोजन माधव सेवा न्यास महाकाल मंदिर के समीप आयोजित किया गया है। जिसमें देश के कई प्रख्यात ज्योतिषियों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें ज्योतिष से संबंधित विधाओं पर चर्चा होगी।
सोमवार को प्रेस क्लब पर समिति के पदाधिकारियों ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि आगामी एक फरवरी को प्रात 9:30 बजे दीप प्रज्वलन के साथ अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन की शुरुआत होगी। प्रथम सत्र में ग्रह के उदय एवं अस्त पर व्याख्यान के साथ ही उच्च एवं नीच ग्रह पर अतिथियों का उद्बोधन होगा। दूसरे सत्र में साढ़े 11 बजे से अंक शास्त्र, चतुरर्थ सत्र में नाड़ी ज्योतिष पर व्याख्यान दिए जाएंगे। पंचम सत्र के दौरान ज्योतिष महिला विभूतियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।
सम्मेलन के दूसरे दिन प्रात 9:30 बजे वास्तु शास्त्र पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया है। साथ ही पंचमहाभूत दिशा ज्ञान एवं 45 महा शक्ति आदि पर अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया जाएगा। इसके बाद हस्तरेखा पर चर्चा होगी साथ ही विशेष सत्र के दौरान सौभाग्यशाली और दुर्भाग्यशाली चिन्ह पर भी अतिथियों द्वारा कई गूढ़ रहस्यों पर जानकारियां दी जाएगी।
मीडिया से चर्चा के दौरान केंद्र के संस्थापक रेखा लोकेंद्र मेहता, महा सम्मेलन के अध्यक्ष योगेन्द्र महंत, पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक, पंडित आनंद शर्मा, डॉ सर्वेश्वर शर्मा ,अर्जुन सिंह चंदेल, रोहित वर्मा, जितेंद्र गुप्ता एवं डिंपल शर्मा ने मीडिया के बताया कि इस अभा ज्योतिष सम्मेलन में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, जयपुर, गुजरात, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, रतलाम, आदि के ज्योतिषियों के द्वारा सम्मेलन में आने के लिए स्वीकृति मिल चुकी है।
एक फरवरी को अभा ज्योतिष एवं कर्मकांड महासम्मेलन का आयोजन, ज्योतिष से संबंधित कई कई गूढ़ रहस्यों पर होगी चर्चा