एनआरसी एवं सी ए ए के खिलाफ धरना स्थल से हटाए जाने एवं महाकाल मंदिर आवागमन मार्ग अवरुद्ध किए जाने के विरोध में ज्ञापन
उज्जैन।श्री महाकालेश्वर भक्त गण संघर्ष समिति द्वारा बेगमबाग धरने के नाम पर महाकाल की ओर जाने वाले मार्ग को सी ए ए के विरोध के नाम पर अनिश्चितकाल के लिए अवरुद्ध किए जाने के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया ।
ज्ञापन में कहा गया कि निकट भविष्य में महाशिवरात्रि एवं बसंत पंचमी से हिंदू पर्व मनाए जाएंगे जिसमें देश-विदेश से लाखों की संख्या में भगवान महाकालेश्वर के भक्तों गण दर्शनों के पुण्य लाभ हेतु आएंगे किंतु वर्तमान की परिस्थितियों में जिस प्रकार से महाकालेश्वर मंदिर तक आने के 1 मुख्य मार्ग पर मंदिर परिसर से कुछ ही दूरी पर धरना प्रदर्शन चलाया जा रहा है जिसकी वजह से श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।
ज्ञापन में वर्तमान में चल रहे धरने एवं भविष्य में किसी भी प्रदर्शन को महाकाल मंदिर पर नहीं होने देने को कहा जाकर ज्योतिर्लिंग के निर्बाध दर्शन की व्यवस्था पुनः कायम की जाने के लिए कहा गया है ज्ञापन के समय समग्र हिंदू समाज के 65 समाजों के प्रमुखों के साथ ही महाकाल पुजारी संघ हरसिद्धि भक्त मंडल अखिल भारतीय पुजारी संघ अखिल भारतीय पुरोहित महासभा के प्रतिनिधि सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे ज्ञापन का वाचन संयोजक योगेश भार्गव ने किया और कार्यक्रम का संचालन राजेश पुजारी व कुल दीपक जोशी द्वारा किया गया।
एनआरसी एवं सीएए के खिलाफ चल रहे धरना स्थल से हटाए जाने एवं,महाकाल मंदिर आवागमन मार्ग अवरुद्ध किए जाने के विरोध में दिया ज्ञापन