एनआरसी एवं सीएए के विरोध में दिए जा रहे बेगम बाग मे धरने से आर एस एस के लोगों के पेट में दर्द 

एनआरसी एवं सीएए के विरोध में दिए जा रहे बेगम बाग मे धरने से आर एस एस के लोगों के पेट में दर्द
उज्जैन।एनआरसी एम सीएए के विरोध में महाकाल रोड पर दिए जा रहे धरने को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंधित लोगों के द्वारा श्रद्धालुओं को महाकाल मन्दिर में  आवागमन में हो रही असुविधा को लेकर धरना स्थल पर बैठे लोगों को हटाए जाने के मामले में जबरन तूल दिया जा रहा है ।जबकि आवागमन को लेकर किसी को कोई असुविधा नहीं होने का आरोप महाकाल भक्त मंडल ने लगाया है।
       महाकाल भक्त मंडल के अरुण वर्मा ने जारी बयान में आरोप लगाया कि एनआरसी एव सीएए को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शुरू से ही मुस्लिम विरोधी रही है। इसी को लेकर मुस्लिम समाज के द्वारा दिए जा रहे धरने को लेकर इनके पेट में दर्द हो रहा है। और वह किसी ना किसी तरह प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए संघ से संबंधित लोगों को एकत्रित कर कर मुस्लिम समाज द्वारा दिए जा रहे धरने का विरोध कर रहे है। उन्होंने कहा कि महाकाल जाने वाले मार्ग पर कई रास्ते हैं। उसके बावजूद धरना स्थल के पास से 20 फीट  के लगभग जमीन खाली है और लोग आ जा रहे हैं इससे किसी को भी आवागमन में कोई बाधा पैदा नहीं हो रही है।
     उन्होंने कहा कि यह लोग उस समय कहां गए थे जब शासकीय भूमि पर संघ के लोगों ने कब्जा करके भक्त निवास एवं भारत माता का मंदिर का निर्माण कर महाकाल मंदिर से ऊंचा शिखर बना कर तान दिया है ।तब उन्हें महाकाल मंदिर के हो रहे अपमान का ख्याल नहीं आया ? उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा नागरिक संशोधन बिल जो लाया गया है। वह संविधान विरोधी है और उसे संविधान से जो लोग प्रेम करते हैं और धर्म निरपेक्षता में विश्वास करते है उन्हें इस काले कानून का  डटकर विरोध करने के लिए धरने को समर्थन प्रदान करना चाहिए।