जिला वक्फ कमेटी के सलीम भाई गेस वाले अध्यक्ष , जाकिर मामू उपाध्यक्ष नियुक्त
उज्जैन मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक मंत्री एवं वक़्फ बोर्ड के अध्यक्ष आरिफ अकील ने उज्जैन जिला बोर्ड कमेटी का गठन किया है ।इसमें सलीम भाई गैस वाला जिला अध्यक्ष एवं जाकिर मामू को उपाध्यक्ष बनाया है इसके साथ ही 11 सदस्य पदाधिकारियों को भी नियुक्त किया गया।
मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड कमेटी की जिला इकाई का अध्यक्ष पद पर सलीम भाई गेस वाले को नियुक्त किया गया है।इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर जाकिर मामू को नियुक्त किया है।सेकेट्री पद पर निजामुद्दीन को मनोनीत किया है।कोषाध्यक्ष पद पर मो अलीम को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा सात सदस्य नियुक्त किए गए। जिनमें मिर्जा सिराज अहमद, शाहिद हुसैन, जहिन उद्दीन, कुतुबुद्दीन शेख, खालीद नागोरी, इस्माइल कच्छी एवं अदीब इकबाल शामिल है।
जिला वक्फ कमेटी के सलीम भाई गेस वाले अध्यक्ष , जाकिर मामू उपाध्यक्ष नियुक्त