कांग्रेस माफियाओं की सूची आठ - दस दिन में प्रशासन को सौपेंगी ,कांग्रेस अध्यक्ष पदाधिकारियों ने मीडिया से चर्चा में कहा
उज्जैन। कांग्रेस कमेटी भूमाफियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सक्रिय हो गई है। आज पार्टी के अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि पार्टी के द्वारा सूची प्रमाण सहित एकत्र कर लिए है, कुछ और प्रमाण आना अभी बाकी है। आठ - दस दिन के अंदर वह विभिन्न माफियाओं की पूरी सूची जिला प्रशासन को कार्रवाई के लिए सौंप दी जाएगी।
कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को मीडिया से चर्चा करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल पूर्व विधायक डॉ बटुक शंकर जोशी ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सभी तरह के माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है । सोनी ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में कई तरह के माफिया पनपे हैं। जिन्होंने पूरी तरह हर क्षेत्र को निचोड़ लिया है। उन्होंने कहा कि शासकीय भूमि पर कब्जे कर कई कालोनियों का निर्माण किया गया। उन्होंने नाम लेकर कहा कि विधायक पारस जैन मोहन यादव सहित कई लोगो ने शासकीय भूमि पर उनके समर्थकों के बाद माध्यम से कॉलोनी का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि पारस जैन खुद जिस मकान में निवास करते हैं वह शासकीय भूमि पर बना हुआ है।
सोनी ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गरीब वर्गों के एवं छोटे लोगों को माफिया कार्रवाई से मुक्त रखने की बात की हे, उसके बावजूद नगर निगम के कुछ अधिकारी अवैध रूप से गरीब एवं छोटे लोगो को नोटिस देकर धमका कर रुपए ऐठने की शिकायत भी कांग्रेस कार्यालय को प्राप्त हुई है इस बारे में भी प्रशासन से चर्चा की जाएगी।
विधायक डॉ बटुक शंकर जोशी ने कहा कि मोती नगर के मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा झूठ बोलकर यह फैलाया गया कि कमलनाथ के निर्देश पर बेदखल किया गया है, यह सरासर झूठ है यह कार्रवाई हाई कोर्ट के माध्यम से की गई है। उन्होंने यह भी दावा किया कि मोती नगर रहवासियों को हटाने के लिए विधायक पारस जैन के भतीजे के द्वारा हाई कोर्ट में एक जन हित याचिका लगाई थी उसी के संदर्भ में हाईकोर्ट ने मोती नगर के रहने वालों को बेदखल किया है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और पारस जैन मोती नगर के रहवासियों को हटाने के लिए पूरी तरह लिप्त एवं जवाबदार है।
डॉ जोशी ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में सत्ता से बाहर होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें विरासत में गुंडा और माफिया राज दिया था। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार के आने के बाद प्रदेश के कोने-कोने से चुन-चुन कर भूमाफिया का सफाया किया जा रहा है ।अब तक 615 भू माफिया पर कार्रवाई की गई ।694 शराब माफिया, 150 मिलावट माफियाओं पर, 65 सहकारी माफियाओं पर, 149 वसूली माफिया तथा ट्रांसपोर्ट माफिया के 1053 वाहनों पर कार्रवाई की गई है।
इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व सभापति एवं वाचन पार्षद आजाद यादव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुल्तान वाला चेतन यादव आदि नेता पत्रकार वार्ता में मौजूद थे।
कांग्रेस माफियाओं की सूची आठ - दस दिन में प्रशासन को सौपेंगी ,कांग्रेस अध्यक्ष पदाधिकारियों ने मीडिया से चर्चा में कहा