कांग्रेस नेता एवं पूर्व पार्षद तेजू बाबा का उज्जैन लाते समय रास्ते में निधन 

कांग्रेस नेता एवं पूर्व पार्षद तेजू बाबा का उज्जैन लाते समय रास्ते में निधन
उज्जैन।पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस के नेता तेजू बाबा का आज इंदौर से उज्जैन लाते समय रास्ते में निधन हो गया।उन्हें 30 दिसम्बर को हार्ट अटैक आने  के कारण सीएच एल अपोलो में गंभीर अवस्था में भर्ती किया गया। उसके बाद उनकी किडनी इंफेक्शन होने के कारण उन्हें इंदौर ले जाया गया। जहां उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा था। आज उनका स्वास्थ्य ठीक होने पर उन्हें आर्डी गार्डी अस्पताल उज्जैन लाया जा रहा था ।तभी रास्ते में उनकी हालत बिगड़ गई जिससे उनका निधन हो गया। 
       तेजू बाबा का पूरा परिवार कार्तिक मेला सहित देश के प्रमुख मेलों के अंदर जान जोखिम में लेकर मनोरंजन करने वाला खेल मौत का कुआं का प्रदर्शन करते आए है। काफी लंबे समय से वह कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे और वह पूर्व विधायक डॉ बटुक शंकर जोशी के कट्टर समर्थक थे। उनके निधन से कांग्रेस में शोक का माहौल है।
     कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार तेजू बाबा की शव यात्रा कल सुबह 11 बजे  उनके निवास जांसा पूरा से निकलेंगी।