कैलाश विजयवर्गीय सहित सांसद विधायक के खिलाफ इंदौर में मामला दर्ज
इंदौर।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ संभागायुक्त निवास पर बिना अनुमति के धरने देने और धमकाने को लेकर सहयोग संयोगितागंज पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। विजयवर्गीय के खिलाफ पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की मांग की जा रही थी।
इंदौर के तहसीलदार राजेश सोनी ने संयोगितागंज थाने में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा और विधायक रमेश मेंदोला सहित साढ़े तीन सौ के लगभग भाजपा नेताओं ने संभागायुक्त निवास के समकक्ष बिना इजाजत धरना ,प्रदर्शन किया जबकि उस क्षेत्र में धारा 144 लगी हुई है। इसके अलावा पुलिस ने सभी नेताओं के खिलाफ शांति भंग करने का मामला भी दर्ज किया गया।
कैलाश विजयवर्गीय सहित सांसद विधायक के खिलाफ इंदौर में मामला दर्ज