कल खजराना गणेश मंदिर में होगा तिल चतुर्थी उत्सव का शुभारम्भ

कल खजराना गणेश मंदिर में होगा तिल चतुर्थी उत्सव का शुभारम्भ
इंदौर । श्री खजराना गणेश मंदिर में कल 13 जनवरी सोमवार से तिल चतुर्थी  उत्सव प्रारंभ होगा। इस उत्सव का शुभारंभ  प्रातः साढ़े दस बजे कलेक्टर एवं श्री खजराना गणेश मंदिर  ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री लोकेश कुमार जाटव  द्वारा ध्वजा पूजन के साथ किया जायेगा। जिसमें संस्कृत विद्यालय के बटूको द्वारा अर्थवशीष पाठ किया जायेगा। साथ ही सवा लाख तिल गुड़ के लड्डू का भोग प्रथम दिवस लगाया जायेगा। उत्सव के द्वितीय व तृतीय दिवस को अलग-अलग अनाजों से निर्मित ''''लड्डूओ का भोग लगेगा। भगवान श्री गणेश जी का स्वर्ण आभूषणो से श्रृंगार होगा। जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन द्वारा 1-4 की गार्ड लगाकर कराई जायेगी।
भजन संध्या होगी- मेला लगेगा
     सम्पूर्ण मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत एवं फूलो से साज सज्जा रहेगी।  तीन दिवसीय भजन संध्या का आयोजन भी होगा। इसमें अलग-अलग गायको द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। मंदिर परिसर में उत्सव अवधि के दौरान मेला आयोजन भी होगा। इसमें बच्चो के मनोरंजन के लिए छोटे झूले, चाट-चौपाटी, आदि की व्यवस्था होगी। श्री गणपति मंदिर खजराना में आने वाले दर्शनार्थी रिंगरोड से माता कालका मंदिर के सामने वाले द्वार से प्रवेश करेगें तथा झिगझेग से होते हुए संचयेनी द्वार में से मुख्य प्रागण में प्रवेश करेगें। जिसमें स्टेपिंग के माध्यम से प्रथम लाईन प्रसादी चढाने हेतु नियत रहेगी। एवं शेष चार लाईनो से दर्शनार्थियों द्वारा दर्शन लाभ लिया जा सकेगा। दर्शनार्थियों के लिए निकासी मार्ग मंदिर प्रागंण स्थित साई बाबा मंदिर की ओर से किया गया है। श्रद्धालु मंदिर परिसर से बाहर गोयल विहार से निकासी मार्ग होते हुये वापस रिंगरोड पर जा सकेंगे। उक्त अवधि में मंदिर गर्भ गृह में किसी को जाने की अनुमति नही रहेगी एवं यातायात को देखते हुए दोनो मार्ग एकांगी रहेगें।