कोरोनो वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आई,युवक को अस्पताल से दी छुट्टी
उज्जैन । चीन से लौटे महानंदा नगर निवासी युवक कोरोनो वायरस के संदेह में माधव नगर के आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती कराया गया। उसकी जांच पुणे भेजी गई थी ।जो कि निगेटिव पाई गई। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
महानंदा नगर निवासी युवक चीन के बुहान शहर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। चीन में कोरोना वायरस की खबर फैलने के बाद वह 14 जनवरी के बाद उज्जैन लौट आया। इस बात की जानकारी जब प्रशासन को लगी तो उसे ओर उसकी मां को माधव नगर अस्पताल में भर्ती किया गया ।और उसके जांच के नमूने पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी लेब भेजी गई थी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि चीन से लौटे उज्जैन के छात्र व उसकी माता को हल्की सर्दी-खांसी के कारण ऐहतिहात के तौर पर आइसोलेशन वार्ड सिविल अस्पताल माधव नगर में भर्ती किया गया था। एवं उनके स्वाब का सेम्पल की जांच रिपोर्ट आईडीएसपी के माध्यम से प्राप्त हो गई है। दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
कोरोनो वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आई,युवक को अस्पताल से दी छुट्टी