महापौर ने शबनब बुआ एवं किन्नरों के साथ मिलकर व्यवसायियों को स्वछता बनाए रखने एवं फीडबैक देने की अपील की

महापौर ने शबनब बुआ एवं किन्नरों के साथ मिलकर व्यवसायियों को स्वछता बनाए रखने एवं फीडबैक देने की अपील की
 उज्जैन।महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा मंगलवार को मालीपुरा क्षेत्र में क्षेत्रीय पार्षद एवं एमआईसी सदस्य सत्यनारायण चौहान, शबनम बुआ एवं अन्यन किन्नरों के साथ मिलकर व्यवसायियों सकारात्मक फीडबैक देने हेतु अपील की गई तथा व्यववसाईयों द्वारा स्वच्छता में किए जा रहे सहयोग की प्रशंसा की गईा व्यवसायियों के द्वारा भी सकारात्मक जवाब देते हुए आश्वस्त किया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष के सर्वेक्षण में हम सभी व्यापारीगण उज्जैन शहर को पुनः स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन के पायदान पर बनाए रखने हेतु संकल्पित है हम सभी यही चाहते हैं कि हमारे शहर का नाम स्वच्छता में पूरे देश में पहचान बनाएं। व्यवसायियों द्वारा इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए मालीपुरा के व्यवसाई द्वारा उपस्थित सभी का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया।
     इस अवसर पर एमआईसी सदस्यत श्री राधेश्याम वर्मा, अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, उपायुक्त श्री भविष्य खोबरागडे, श्री संजेश गुप्ता उपस्थित रहे।