मुख्यमंत्री कमल नाथ दो दिवसीय भ्रमण पर कल इंदौर में

मुख्यमंत्री कमल नाथ दो दिवसीय भ्रमण पर कल इंदौर में
इंदौर ।मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ दो दिवसीय भ्रमण पर 25 जनवरी को शाम 7 बजे विशेष वायुयान द्वारा इंदौर आयेंगे। श्री कमल नाथ 25 एवं 26 जनवरी को इंदौर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 
 निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे 25 जनवरी को शाम साढ़े 7 बजे होटल मेरियट में होम डिलीवरी ऑफ सर्विसेस कार्यक्रम का शुभांरभ करेंगे तथा रात्रि 8 बजे अधिकारियों से चर्चा करेंगे। रात्रि विश्राम इंदौर में करेंगे। अगले दिन 26 जनवरी को सुबह साढ़े 8 बजे जिला काग्रेंस कमेटी कार्यालय जायेंगे। मुख्यमंत्री जी सुबह 8:58 बजे जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पहुचेंगे। यहां वे गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में झण्डा वंदन करेंगे। इसके बादे वे सुबह 11 बजे गृह निर्माण सहकारी समिति के हितग्राहियों को दस्तावेज का वितरण करेंगे। वे सुबह साढ़े 11 बजे दशहरा मैदान में श्री शरद पवार के साथ बिरसा ब्रिगेड के जनजातिय सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ दोपहर 1:30 बजे विशेष वायुयान द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।