नगर निगम द्वारा महापौर प्रतिभा सम्मान समारोह में दसवीं एवं बाहरवी के विद्यार्थियों को एक्टिवा, स्कूटी ,लैपटाप ओर कंप्यूटर पुरस्कार के रूप में दिए

नगर निगम द्वारा महापौर प्रतिभा सम्मान समारोह में दसवीं एवं बाहरवी के विद्यार्थियों को एक्टिवा, स्कूटी ,लैपटाप ओर कंप्यूटर पुरस्कार के रूप में दिए 
उज्जैन ।प्रतिवर्ष अनुसार होने वाले महापौर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम अंतर्गत शहर के कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों का सम्मान नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित किया जाता है,इसी क्रम में सोमवार को टॉवर चौराहे पर महापौर प्रतिभा सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल,आयुक्त ऋषि गर्ग एवं एमआईसी सदस्यों द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम, द्वितीय एवं तीसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को एक्टिवा,स्कूटी,कंप्यूटर एवं लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान पर कुमारी रिया रानी मकवाना को स्कूटी,द्वितीय स्थान पर कुमारी बाला यादव को लैपटॉप एवं तृतीय स्थान पर दृष्टि सिंगल को कंप्यूटर प्रदान किया गया,इसके साथ कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान पर कुमारी प्रीती बारेठिया को एक्टिवा,द्वितीय स्थान पर मुस्कान यादव एवं यश्विनी को लैपटॉप,तृतीय स्थान पर मुस्कान अंसारी को कंप्यूटर प्रदान किया गया एवं 12वीं में विकलांग वर्ग में  कुमारी जानवी सिंह को 51 हजार एवं ज्योति हाडा को 31 हजार की राशि प्रदान की गई। 
इसके साथ-साथ कार्यक्रम में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत शहर के स्कूल,ऑफिस,होटल एवं अस्पतालों में उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था होने पर भी इन्हें सम्मानित किया गया।
 इस अवसर पर एमआईसी सदस्य  राधेश्याम वर्मा, मांगीलाल कड़ेल,श्रीमती नीलू रानी खत्री,श्रीमती कलावती यादव,श्रीमती दुर्गा चौधरी,डॉक्टर योगेश्वरी राठौर,श्रीमती करुणा जैन,श्रीमती गीता चौधरी,जोन अध्यक्ष बुद्धि प्रकाश सोनी,पार्षद श्रीमती रिंकू बेलानी, श्रीमती प्रेमलता बैंडवाल,अनिल जैन कालूखेड़ा,उपायुक्त भविष्य खोबरागडे, योगेंद्र पटेल,संजेश गुप्ता उपस्थित रहे।