नगर निगम सम्मेलन में अनेक प्रस्ताव पर मोहर,पार्श्वनाथ सिटी के कॉलोनाइजर पर एफआईआर के निर्देश

नगर निगम सम्मेलन में अनेक प्रस्ताव पर मोहर,पार्श्वनाथ सिटी के कॉलोनाइजर पर एफआईआर के निर्देश
उज्जैन: नगर निगम परिषद सम्मेलन निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर चर्चा के बाद मुहर लगाई गई। बैठक में मोती बाग के नागरिकों को बेदखल करने, अतिक्रमण सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। पार्श्वनाथ सिटी के कॉलोनाइजर द्वारा अनियमितता किए जाने पर एफ आई आर दर्ज करने के लिए निर्देश दिए गए।
 जिसमें महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल, उपनेतापक्ष श्रीमती राजश्री जोशी, नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ और आयुक्त ऋषि गर्ग सहित विभिन्न पार्षदों ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखें।
 सम्मेलन में कार्य सूचि के प्रकरणों पर विचार करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 अन्तर्गत होम कम्पोस्टर्स को प्रोत्साहित किये जाने हेतु होम कम्पोस्ट बीन्स उपलबध कराये जाने एवं 50 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान करने, स्मार्ट टायलेट कम कैफे स्थापित करने, 4 सामूदायिक शौचालयों का संचालन स्वसहायता समूह के माध्यम से करवाये जाने, एमआर 5 ट्रांसफर स्टेशन पर स्थापित सी एण्ड डी वेस्ट प्लांट अन्तर्गत बनने वाले उत्पादों को 30 प्रतिशत उत्पाद नगर निगम के निर्माण कार्य में उपयोग करने, अपशिष्ट कचरे को खुले सार्वजनिक स्थानों, गली, नाली या जलाशयों में न फेंकना, न जलाये जाना एवं गाड़े जाना, नवीन स्थापित तहसीलों में लोकसेवा केन्द्र हेतु अस्थाई भवन आवंटन करना, गोपाल मंदिर पुराना नगर निगम में स्थापित अशोक स्तंभ को आगर रोड निगम मुख्यालय में स्थानांतरित करते हुए स्थापित करने, विभिन्न स्थानों एवं मार्गों पर डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से विज्ञापन किये जाने, वार्ड क्र. 43 देसाई नगर स्थित जीर्णशीर्ण कम्प्यूनिटी हाॅल को डिस्मेंटल किय जाने, महानंदा नगर स्थित बास्केटबाल खेल मैदान में सीसी कार्य कराने, कराटे क्लब झोन में शेड निर्माण कार्य करवाये जाने, निगम मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने, नगर निगम मुख्यालय आगर रोड के पास स्थित निगम स्वामित्व की भूमि का नामकरण किये जाने, स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की गाईड लाईन, स्टार रेटिंग फाॅर गार्बेज की फ्री सिटी 2019 के विभिन्न कंपोनेंट के अन्त्र्गत शहर को साफ सुथरा तथा प्लास्टिक मुक्त रखे जाने हेतु प्रतिबंध/पेनल्टी/स्पाॅट फाईन लागू करने, विभिन्न आयोजनों में डिस्पोजल सामग्री का उपयोग रोकने के लिये स्व सहायक समूह के माध्यम से बर्तन बैंक संचालन करने, निगम स्वामित्व की दुकान/आॅफिस को लीज पर आवंटित किये जाने, नगर निगम सीमा में सम्पत्ति धारकों की सम्पत्ति पर स्मार्ट नेमप्लेट स्थापित किये जाने सहित अन्य प्रस्तावों  को स्वीकृति प्रदान की गई।
 अतिरिक्त प्रकरणों में विभिन्न स्थानों पर वाहन पार्किंग ठेके हेतु निविदा आमंत्रित किये जाने, हरिफाटक ब्रिज के नीचे व्यवस्थित पार्किंग स्थापित किये जाने, पाश्र्वनार्थ सिटी कालोनाईजर के द्वारा की गई अनियमितताओं के क्रम में एफ.आई.आर दर्ज कराए जाने तथा त्रिवेणी मोक्षधाम पर शवदाह के क्रम में अपेक्षित व्यवस्थाएं किये जाने इत्यादि को स्वीकृति प्रदान की गई।
 सम्मेलन में एमआईसी सदस्य सत्यनारायण चैहान, राधेश्याम वर्मा, श्रीमती कलावती यादव, डाॅ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती गीता चैधरी, श्रीमती नीलूरानी खत्री, श्रीमती करूणा जैन, मांगीलाल कड़ेल, झोन अध्यक्ष बुद्धीप्रकाश सोनी, कु. विनिता शर्मा, राजकमल ललावत, श्री संतोष यादव, पार्षद श्री सलीम भाई कबाड़ी, जफर एहमद सिद्धीकी, श्री अमजद खान, संजय कोरट आदि ने चर्चा में भाग लेकर अपने मत व्यक्त किये।