पतंग व्यवसाई शकील खान चला रहे है चायना डोर के खिलाफ अभियान
उज्जैन।पतंग व्यापारी एवं निर्माता संघ के पूर्व अध्यक्ष शकील खान पिछले कई वर्षो से जनसरोकार के मुद्दो को रंग बिरंगी पतंग के जरिए नागरिकों के पास संदेश पहुंचाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर जागरूक करने के प्रयास कर रहे है ताकि मौत के मुंह से जाने से बचा जा सके।
शकील खान ने पिछले २००३ में भी पतंगो के जरिए एड्स के प्रति जागरूक रहने के लिए संदेश देकर काफी सुर्खियां बटोरी जिसे आम नागरिकों ने उन्हें बहुत सराहा। इसी तरह उन्हें २०१५ में तत्कालीन कलेक्टर कविन्द्र कियावत की अध्यक्षता में आयोजित पंतग उत्सव में भी चायना डोर के उपयोग के खिलाफ मैदान में आए ओर इसकी बिक्री का जमकर विरोध के लिए अभियान आरंभ किया जो आज भी लगातार जारी है ।
शकील खान बताते हे कि जो लोग चायना डोर बेचते हैं वे बेशुमार आम नागरिकों की जान से खिलवाड़ करते हैं, ये बात हमने अपने साथियों को समझाई है। इसके बाद भी जो लोग चयना डोर बेच रहे हैं उनका यह कृत्य पता नहीं कितने मासूमों का खून पी जाएगा। चायना डोर के खुले आम विक्रय पर प्रशासन की सख्त कार्यवाही अपेक्षित है। चायना डोर के विरोध के साथ ही शकील खान द्वारा अपनी पतंगों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश भी दे रहे है।जिससे आम जनता उज्जैन को नंबर बनाने के लिए आगे आए। उन्होंने अपने पतंग व्यवसाई साथियों और नागरिकों से अनुरोध किया कि वह अपने नागरिकों के हितों का और जन सुरक्षा का विशेष खयाल रखें।
पतंग व्यवसाई शकील खान चला रहे है चायना डोर के खिलाफ अभियान