प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने डीजीपी को ज्ञापन सौपा, विजयवर्गीय के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाय

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने डीजीपी को ज्ञापन सौपा, विजयवर्गीय के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाय
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ मध्य प्रदेश के डीजीपी को एक ज्ञापन देकर कैलाश विजयवर्गीय पर अवैध गतिविधियों को उकसाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की मांग की है।
    मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर, प्रकाश जैन महामंत्री राजीव सिंह, प्रवक्ता जेपी धनोतिया ,गौरव रघुवंशी दोपहर बाद मध्य प्रदेश के मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि जिस तरह इंदौर में विजयवर्गीय ने बयान दिया वह अवैध गतिविधियों को भड़काने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री है उनके इशारे पर मध्य प्रदेश में विध्वंसकारी गतिविधियों की जा सकती है। ज्ञापन में मांग की है कि विजयवर्गी के खिलाफ तत्काल आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाए।
     ज्ञापन में कहा गया है कि नगर निगम के अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्रवाई के दौरान विजयवर्गीय ने अधिकारियों के समक्ष धरना प्रदर्शन कर जिस तरह उन्हें धमकी भरे शब्दों  का इस्तेमाल किया गया है वह निश्चित  ही प्रदेश के अंदर माहौल बिगाड़ने का के लिए उकसा रहे हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि विजयवर्गी के बयान बाजी से प्रदेश में माहौल बिगड़ने का खतरा है इसलिए उनके खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए।