शहर काजी ने कहा सीएए के खिलाफ हो रहे धरने से महाकाल दर्शन के आवागमन में बाधा पैदा होने की बात निराधार
उज्जैन।शहर काजी खालिक उरहमान में आज बेगम बाग स्थित धरना स्थल पर से मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की कुछ भ्रामक जानकारी दे रहे की धरना देने वालो ने महाकाल जाने का रास्ता रोक दिया। उन्होंने कहा कि ये लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे है जिससे उज्जैन शहर बदनाम हो। उन्होंने कहा कि यहा का मुसलमान ऐसा कोई काम नहीं करेगा जो महाकाल भक्तों को दर्शन में बाधा पैदा करे।उन्होंने कहा कि मीडिया को महाकाल जाने के लिए छोड़े गए मार्ग का भी अवलोकन कराया ओर कहा की महाकाल आवागमन में 30 फीट सड़क छोड़ी गई है।
शहर काजी ने कहा कि यह आरोप पूरी तरह निराधार है कि मुसलमानों ने धरना स्थल पर महाकाल जाने का मार्ग बंद कर दिया है ।उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए लानत की बात होगी कि कोई बाहर से श्रद्धालु यहां आए और हमारे कारण महाकाल का दर्शन नहीं कर सके।उन्होंने कहा सिंहस्थ महापर्व के दौरान मुसलमानों ने बारा वफात का जुलूस रद्द किया ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।सिंहस्थ में हमारी मस्जिद श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए खोली गई उन्होंने कहा कि यहां हिन्दू मुस्लिम में गहरा भाईचारा हे कुछ लोग मुसलमानों को बदनाम करने का भ्रमित प्रयास कर रहे है जो किसी भी तरह उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि धरना पूरी तरह शांतिपूर्ण चल रहा है। प्रशासन के द्वारा इसकी पूरी परमिशन ली गई है। आप चाहे तो प्रशासन से पूछ सकते हैं। इतना बड़ा धरना बिना परमिशन के कैसे चल सकता है ।उन्होंने कहा है कि धरना कब तक चलेगा यह कहना मुश्किल है परंतु केंद्र सरकार सीएए कानून रद्द कर दे तो धरना समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस धरने में सभी धर्म संप्रदाय के लोग जो संविधान से प्रेम करते हैं वह आ रहे हैं और अपने व्याख्यान धरना स्थल पर दे रहे हैं।
इस अवसर पर आचार्य सत्यम ने भी मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यह भारत देश वसुदेव कुटुंब के आधार पर बना हुआ है जिस तरह मोदी सरकार देश को और संविधान को बाटने में लगी हुई है ।इसकी संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने भी निंदा की है यूरोपीय संसद में भी इस पर चर्चा हो रही है जो भारत की धर्म निरपेक्ष छवि को बड़ा धक्का हे।
शहर काजी ने कहा सीएए के खिलाफ हो रहे धरने से महाकाल दर्शन के आवागमन में बाधा पैदा होने की बात निराधार