स्वच्छता के लिए सभी के सामूहिक प्रयास,महापौर ने बोहरा समाज के आमिल साहब से मिलकर की अपील
उज्जैन। स्वच्छता के लिए सभी दूर से गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। नगर निगम महापौर सड़कों पर उतर कर स्वच्छता का संदेश दे रही है वही निगमायुक्त बैठक लेकर अधिकारियों को स्वच्छता को लेकर गंभीर प्रयास करते नजर आ रहे है।यह अलग बात है कि स्वच्छता को लेकर आने वाला परिणाम किधर जाएगा यह भविष्य के गर्भ में छुपा हुआ है।
इसी क्रम में महापौर ने श्रीमती मीना विजय जोनवाल आम नागरिकों तक पहुंच कर स्वच्छता की अपील करती नजर आ रही हैं।बुधवार को वह बोहरा समाज के शहर आमिल साहब इस्हाक भाई के निवास पहुंची और उनका सम्मान करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण के क्रम में नगर पालिक निगम द्वारा की जा रही गतिविधियो की उन्हे जानकारी देकर स्वच्छता के लिए उनकी ओर से प्रयास करने का आह्वान किया
महापौर ने आमिल साहब से स्वच्छता सर्वेक्षण में बोहरा समाज से सहयोग की अपील की और स्टार रेटिंग के क्रम में पूछे जाने वाले सात सवालों और उनके जवाब से सम्बंधित पेम्पलेट भेंट करते हुए समाज में जनजागरण हेतु अनुरोध किया।
आमिल साहब ने पूर्ण सहयोग की बात कहते हुए स्वच्छता में उज्जैन को सम्मान जनक स्थान प्राप्त हो इस हेतु दुआ की।इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग प्रभारी एमआईसी सदस्य मांगीलाल कड़ेल, उपायुक्त सुनिल शाह, ताहेर भाई, शेख इस्माईल भाई बड़वाहवाला, शेख अली असगर, अबु कजान भाई, मुर्तजा अली बड़वाहवाला, ताहेर भाई, मोहम्मद भाई, खोजेमा भाई, डाॅ. बकार भाई उपस्थित रहें।
स्वच्छता के लिए सभी के सामूहिक प्रयास,महापौर ने बोहरा समाज के आमिल साहब से मिलकर की अपील