तेजू बाबा पंचतत्व में विलीन ,शवयात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता सहित समाजजन शामिल
उज्जैन।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पार्षद तेजू बाबा की शव यात्रा उनके निवास जांसपुरा से निकली जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता सहित समाज के नेताओं ने शामिल हुए। चक्रतीर्थ पर उनका दाह संस्कार किया गया और वह पंचतत्व में विलीन हो गए।तेजू बाबा को एक पखवाड़े पूर्व हार्ट अटैक का दौरा आने पर इंदौर सीएचएल अस्पताल इंदौर में इलाज चल रहा था।गुरुवार को उनके स्वास्थ्य में सुधार को देखते हुए उज्जैन लाते समय उनकी सांसें उखड़ गई। और वह मौत के मुंह में चले गए।
शुक्रवार को सुबह उनकी शव यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई चक्रतीर्थ पर पहुंची जहां उनके पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि देकर उनका अंतिम संस्कार किया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष हजारी लाल मालवीय की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया जिसमें सभी वक्ताओं ने उनके द्वारा किए गए कार्य का उल्लेख करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ बटुक शंकर जोशी,जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया,आजाद यादव,कांग्रेस नेता योगेश शर्मा चेतन यादव अशोक सारवान,एडवोकेट जाहिद नूर,ब्रजमोहन गहलोत ,सुनिल कछवाय , जितेंद्र गोयल,इकबाल भाई, ललित बम, रवि राय, देवव्रत यादव ,अयूब भाई, जितेंद्र तिलकर ,इमरान भाई सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर श्रद्धांजलि दी।शोकसभा का संचालन अनोखीलाल भारतीय ने किया।
तेजू बाबा पंचतत्व में विलीन, शवयात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता सहित समाजजन शामिल