बैरवा समाज नोकरी मांगने की बजाए  देने वाला बने बैरवा समाज के अधिकारियो एवं कर्मचारियों का प्रादेशिक सम्मेलन , युवाओं को केरियर के प्रति अधिकारियो ने मार्गदर्शन दिया

बैरवा समाज नोकरी मांगने की बजाए  देने वाला बने
बैरवा समाज के अधिकारियो एवं कर्मचारियों का प्रादेशिक सम्मेलन , युवाओं को केरियर के प्रति अधिकारियो ने मार्गदर्शन दिया
 उज्जैन। दलित इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री प्राप्त मिलिंद कामले ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज देश में कुल आबादी में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि आज 25 करोड़ के लगभग इस समाज के लोग देश के विभिन्न प्रांतों में रहते हैं तथा उन्हें अब सरकारी नौकरियां में कमी के कारण वह तो मिलना मुश्किल है।इसलिए समाज के युवाओं को व्यापार एवं उद्योग की ओर अग्रसर होना चाहिए। ताकि वह नोकरी मांगने की बजाय  नौकरी देने के काबिल बने।
       अखिल भारतीय बैरवा समाज  कर्मचारी एवं अधिकारियों का आयोजित प्रादेशिक सम्मेलन संबोधित कर रहे थे। प्रसिद्ध उद्योगपति कामले ने कहा कि आज जो युवा 18 से 35 वर्ष का हे इंटरनेट  के जमाने से आया हुआ है और उन्हें निष्पक्ष एवं सरकार से कई अपेक्षाएं है। इसके लिए हमें ऐसा वातावरण तैयार करना चाहिए ताकि वह नोकरी के भरोसे नहीं रहे। देश में सरकारी नौकरियां धीरे धीरे कम होती जा रही है क्या समाज के लोग सरकारी नौकरी के बिना हाथ पर हाथ धरे बैठे सकते हैं। उन्होंने कहा कि दलित चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इसके लिए मार्गदर्शन का काम लगातार करती आ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार से संवाद करके हमने युवाओं के लिए कई कार्यक्रम चलाए इसी कारण उन्हें पद्मश्री मिला है।
      उन्होंने कहा है कि संविधान ने हमें अधिकार दिया है। उन्होंने का एक रास्ता सरकारी नौकरी हो जाता है तो दूसरा रास्ता राजनीति की ओर जाता है। इससे ज्यादा महत्वपूर्ण है और एक रास्ता है जो उद्यमिता एवं उद्योग की ओर जाता है। उन्होंने कहा कि जब समाज के लोग उद्यमिता की ओर पहुंच जाएंगे तो वह नौकरी मांगने वाले नहीं रहेंगे बल्कि लोगों को नौकरी देने वाले बन जाएंगे।
     इस अवसर पर अपर संचालक महिला बाल विकास,आरसी जाट वा अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग उज्जैन इंदौर संभाग, जीडी जारवाल राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष अभा प्रगतिशील बैरवा महासभा ,श्यामलाल ढोरिया जिला अध्यक्ष अजाक्स इंदौर सहित कई गणमान्य अधिकारी मंच पर मौजूद थे।स्वागत भाषण अनिल जूनवाल ने दिया।इस अवसर पर अतिथियों का धर्मराज जारवाल ,विमल मेहरा,सुनील ललावत आदि ने किया।
        इस प्रादेशिक सम्मेलन में बेरवा समाज के प्रदेश से करीब साढ़े छह सौ के लगभग आईएएस सहित विभिन्न सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों शामिल हुए।