बेगमबाग धरनास्थल पर कई वक्ताओं ने कहा मोदी सरकार सविधान तोड़ने का काम कर रही, पार्षद ने बीजेपी से इस्तीफा दिया
उज्जैन।सीएए एवं एनआरसी को लेकर बेगम बाग पर किए जा रहे में धरने में लोगों की तादाद बड़ी संख्या में बढ़ती जा रही है। इस धरने में आज रात उज्जैन नगर निगम में बीजेपी पार्षद जफर बानो ने भाजपा को अलविदा कर धरने से उठ रही आवाज में उनकी आवाज मिलाकर उसे बुलंद किया।अभी तक बीजेपी के दो पार्षद बीजेपी से इस्तीफा दे चुके है।
सीएए एवं एनआरसी को लेकर पिछले 15 दिनों से बेगम बाग चल रहे धरने में विनोद नागरिकों का उत्साह बढ़ता जा रहा है पिछले कई दिनों से सभी संप्रदाय के लोग धरना स्थल पर आकर केंद्र सरकार द्वारा संविधान को बदलने के लिए किए जा रहे प्रयासों का जमकर विरोध किया जा रहा है।
शुक्रवार की रात्रि मप्र ओबीसी दलित समाज के संयोजक हुकुमचंद जादम , मप्र सक्त साधक समाज के सचिन दिनेश चौहान ,करनी वीर नटवर ग्रूर्जर आल इंडिया ओबीसी नेता डॉ परमानंद वर्मा ने नागरिक संशोधन बिल एवं एनआरसी को सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह संविधान विरोधी कार्य कर उसके मूल तत्व को नष्ट करने की कोशिश कर रहे है।उन्होंने शांति पूर्ण धरना करते जाना ताकि सरकार को जगाने में हमसब कामयाब हो सके।
इसके पूर्व उज्जैन नगर निगम की वार्ड 13 की पार्षद जफर बानो एक रेली के माध्यम से धरना स्थल पहुंची।जहां उनका स्वागत किया गया। जफर बानो ने बीजेपी से इस्तीफा देने कि घोषणा की।इसके चार दिन पूर्व भी फारुख बड़ा राजू भी धरना स्थल पर आकर बीजेपी से त्यागपत्र दे चुके है।
बेगमबाग धरनास्थल पर कई वक्ताओं ने कहा मोदी सरकार सविधान तोड़ने का काम कर रही, पार्षद ने बीजेपी से इस्तीफा दिया