बेगमबाग में चल रहे धरना प्रदर्शन को आज रात सुप्रीमकोर्ट के जानेमाने वकील आनंद मोहन माथुर संबोधित करेंगे

बेगमबाग में चल रहे धरना प्रदर्शन को आज रात सुप्रीमकोर्ट के जानेमाने वकील आनंद मोहन माथुर संबोधित करेंगे
उज्जैन।सी ए ए एवं एनआरसी के खिलाफ बेगम बाग पर चल रहे धरना प्रदर्शन में प्रतिदिन कई विद्वान सविधान को लेकर अपने व्याख्यान दे रहे है। इसी कड़ी में आज शाम सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्ध अधिवक्ता आनंद मोहन माथुर धरने को संबोधित करेंगे। धरना स्थल पर ओर भी कई विद्वान भी शिरकत करेंगे।
      आयोजन समिति के संयोजक हाफिज मोहम्मद अयूब भाई ने बताया कि पिछले माह 24 जनवरी से चल रहे धरना प्रदर्शन में संविधान से प्रेम करने वाले हजारों लोग प्रतिदिन हिस्सा ले रहे है। इस धरने को देश के कई न्यायविद एवं विद्वानों ने धरनास्थल को संबोधित कर चुके है तथा प्रतिदिन देश के जाने माने लोग आगे भी यहां आयेगे।
    उन्होंने बताया कि आज रात सात बजे  सुप्रीमकोर्ट के जानेमाने वकील आनन्द मोहन माथूर साहब धरने को संबोधित करेंगे।इस अवसर पर
वरिष्ठ  चिंतक ब्रिगेड के संथापक भगतसिंह दीवाने, इसाई समाज के वाइस  डीन सुरेश पलटन, A.s.i.पाल सिख समुदाय , भारतीय ज्ञानपीठ के संस्थापक एवं वरिष्ठ अभिभाषक कृष्ण मंगल सिंह कुलश्रेष्ठ ,प्रोफेसर मो रफअत साहब प्रोफेसर  जामिया मिल्लिया इस्लामिया  दिल्ली ,.मुफ्ती मोहम्मद जुनेद एहमद साहेब शिरकत करेंगे।
       उन्होंने उज्जैन के शानदार सविधान प्रेमियों से अनुरोध किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में धरना स्थल पर शिरकत कर विद्वानों व्याख्यान सविधान को जिंदा रखने में अपनी सहभागिता दे।