भाजपा के प्रदर्शन के एक दिन पूर्व शहर काजी ने कहा कि धरना स्थल के समीप अब महाकाल श्रद्धालुओ के लिए सत्तर फीट रास्ता,अब भक्तो कोई असुविधा नहीं होगी
उज्जैन। बेगम बाग मैं एनआरसी एवं सीएए के खिलाफ चल रहे धरना स्थल को खाली कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए जाने वाले आंदोलन के एक दिन पूर्व आज शहर काजी ने घोषणा की है कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आने जाने वाले मार्ग पर जो रास्ता अभी तीस फीट चौड़ा खुला रखा है उसकी बजाय अब 70 फीट रास्ता 18 फरवरी से महाशिवरात्रि के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महाकाल दर्शन के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुस्लिम समाज उनसे जो भी बनेगा उनका स्वागत सत्कार तन मन से किया जाएगा।
शहर काजी खालिकुर रहमान मीडिया से चर्चा करते कहा की पिछले काफी समय से महाकाल मंदिर जाने वाले मार्ग को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है। जब कि धरनास्थल के बाई तरफ 30 फीट का रास्ता आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुला रखा गया है। उन्होंने कहा कि हमने अब तय किया गया है कि महाशिवरात्रि पर्व पर हजारों श्रद्धालु महाकाल मंदिर दर्शन के लिए जाते हैं और उनको कोई असुविधा न हो उसके लिए 40 फीट और अधिक रास्ता खोल दिया जाएगा। इस तरह 120 फीट मार्ग में से 70 फीट मार्ग आने जाने के लिए 18 फरवरी से 22फरवरी तक खुला रहेगा। भले ही हमें धरना स्थल में महिलाओं तादाद कम करना पड़ेगी तो वह भी हम करेंगे । उन्होंने कहा कि हम कम जगह पर धरना लेकर धरना अधिक मार्ग आवागमन के लिए छोड़ देंगे।
उन्होंने कहा कि धरना स्थल जिस जमीन पर लगा है वहां मुस्लिम बस्तियां थी प्रशासन ने इन बस्तियों को हटा कर रास्ता निकाला है।बस्तियों को हटाने के समय आश्वासन दिया गया था इसके लिए जिन्हे हटाया गया उन्हें वैकल्पिक स्थान मुहैया कराया जाएगा परंतु आज वह दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि नागरिकता संशोधन बिल , एनआरसी को लेकर चल रहे देश के प्रदर्शन का क्या नतीजा निकलेगा तो उन्होंने कहा कि इसमें कोई मुस्लिम ही जद में नहीं आ रहे इसमें सभी संप्रदाय के लोग आयेंगे ।
शहर काजी ने कहा कि महाशिवरात्रि पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हम क्या कर सकते हैं उसके सारे उपाय किए जाएंगे और यहां से कोई अप्रिय संदेश नहीं जाए ओर हमारा शहर बदनाम न हो इसके लिए हम सबकुछ करने के लिए तेयार है।
जब उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ का कोई संदेश आपके पास आया है। जिसमें उन्होंने महाशिवरात्रि के लिए धरना स्थल खाली करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ का संदेश आए या शिवराज का आए हमें इंसानियत के नाते हैं क्या बेहतर से बेहतर करना है हम करेंगे हमें किसी को बताने की जरूरत नहीं है।पत्रकार वार्ता में मौलाना अयूब भाई भी मौजूद थे ।
भाजपा के प्रदर्शन के एक दिन पूर्व शहर काजी ने कहा कि धरना स्थल के समीप अब महाकाल श्रद्धालुओ के लिए सत्तर फीट रास्ता,अब भक्तो कोई असुविधा नहीं होगी