डेढ महीने बाद सरकार ने शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से बात करने के संकेत दिए, रविशंकर प्रसाद बोले- शंकाएं करेंगे दूर

डेढ महीने बाद सरकार ने शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से बात करने के संकेत दिए, रविशंकर प्रसाद बोले- शंकाएं करेंगे दूर
नई दिल्ली।नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ पिछले डेढ़ महीने से दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन जारी है। शाहीन बाग की तर्ज पर देश के अनेक इलाकों में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है।पूरी दुनिया में सरकार की हो रही किरकिरी के बाद अब केंद्र सरकार उन लोगों की शंकाओं को दूर करने के लिए प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए तैयार है।
नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए मोदी सरकार तैयार है।केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने एक ट्वीट में इस बात के संकेत दिए हैं। रविशंकर प्रसाद का कहना है कि सरकार लोगों से बात करने के लिए तैयार है लेकिन एक व्यवस्थित तरीके से यह बात हो।दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले करीब 50 दिन से नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है जो दिल्ली के चुनाव में बड़ा मसला बन गया है।
एक टीवी कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘...अगर आप विरोध कर रहे हैं तो अच्छी बात है...लेकिन आपके लोगों का जब हम कोई स्वर सुनते हैं वो कहते हैं कि CAA जबतक वापस नहीं होगा तो बात नहीं होगी।अगर ये चाहते हैं कि सरकार का कोई प्रतिनिधि बात करे तो एक स्ट्रक्चर तरीका होना चाहिए। अगर आप कहिएगा कि वहीं पर आकर बात करिए,  तो कैसे होगा।
गौरतलब है कि दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले करीब 50 दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहा है।यहां हजारों की संख्या में मुस्लिम महिलाएं नागरिकता संशोधन एक्ट, एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। इस विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली-नोएडा के रास्ते में रुकावट पैदा हो रही है जिसपर बीजेपी की ओर से निशाना साधा जा रहा है।