धार में हुए मॉब लिंचिंग से ब्राह्मण समाज खफा,मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

धार में हुए मॉब लिंचिंग से ब्राह्मण समाज खफा,मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
उज्जैन। पिछले दिनों धार में हुए मॉब लिंचिंग मामले को लेकर ब्राह्मण समाज में काफी गुस्सा है।इसको लेकर आज ब्राहमण समाज ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सोनकर को ज्ञापन सौंपा ।अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में उक्त मामले श्री सोनकर को दिए ज्ञापन घटना की तीव्र निंदा करते हुए सरकार  की मदद  को औचित्य हीन बताते हुए मांग की है कि इस मामले  की सीबीआई जांच  कराई जाए तथा पीड़ित ब्राह्मण एवं अन्य परिवारों को बीस बीस लाख रुपए का मुआवजा दिए जाने  तथा घटना में जलाई गई दोनों कारों का क्षतिपूर्ति धन पीड़ित परिवार को दिलाए जाने हेतु तथा दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ न्यायिक जांच कर हमला करने वाले अन्य सभी दोषी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी  की मांग की गई।
      ज्ञापन में कहा कि पुलिस को घटना के पूर्व सूचना के उपरांत भी पुलिस किन बड़े लोगों या नेताओं के दबाव में आकर घटनास्थल पर नहीं गई इस तथ्य की भी सूक्ष्मता के साथ जांच की जाना आवश्यक है। जनता को यह जानने का अधिकार है कि इस घटना के पीछे वास्तविक रूप से किन लोगों का हाथ था। पंडित चतुर्वेदी ने कहा कि ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल घटना में  पीड़ित परिवारों के बीच संवेदना प्रकट करने उनके गांव जाएगा ।
    ज्ञापन के दौरान  पदाधिकारी सर्वश्री पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी के अलावा  तरुण उपाध्याय, वीरेंद्र शर्मा, महेंद्र उपाध्याय ,अशोक दुबे ,राजेश पुरोहित, संजय दिवटे लोकेंद्र शास्त्री, स्वामीनाथ पांडे, विवेक जोशी, कमल तिवारी, प्रणव गर्ग भारत जोशी, सोमनाथ शर्मा, अरुण शर्मा ,राजेंद्र बिल्लोरे ,उमेश शकर गाये ,जगदीश चंद शर्मा, शरद चौहान आदि पदाधिकारी उपस्थित थे ।