जलप्रदाय में अतिरिक्त व्यवस्थाएं सुरक्षित रखें-आयुक्त ऋषि गर्ग,ग्लोबल पर किया 15 हजार का जुर्माना

जलप्रदाय में अतिरिक्त व्यवस्थाएं सुरक्षित रखें-आयुक्त ऋषि गर्ग,ग्लोबल पर किया 15 हजार का जुर्माना
उज्जैन।आयुक्त ऋषि गर्ग ने सोमवार को शहर की जलप्रदाय व्यवस्था की समीक्षा करने के साथ ही जलप्रदाय संयंत्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से चर्चा कर अतिरिक्त व्यवस्थाएं सदैव सुरक्षित रखे जाने के निर्देश दिये।
    आयुक्त ऋषि गर्ग ने गऊघाट जलप्रदाय स्थल पहुंचकर फिल्टर प्लांट, जलशुद्धीकरण, जल टेस्टिंग और जलप्रदाय व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि फिल्टर प्लांट पर लगे संयत्रों तथा जलप्रदाय व्यवस्था से सम्बंधित मशीनरी के निरंतर उपयोग के चलते इनमें खराबी आने की स्थिति में अपेक्षित संसाधन अतिरिक्त रूप से सुरक्षित रखे जाने चाहिए ताकि खराबी आने की स्थिति में जलप्रदाय प्रभावित ना हो।
    सौर उर्जा प्लांट का अवलोकन कर आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने कहा कि सौर उर्जा के उत्पादन से बिजली की खपत कम होती है और विद्युत बिल में कमी आकर निगम के खर्चों में कटौती होती है। यह एक अच्छा प्रयास है इस प्रोजेक्ट को और अधिक विस्तारित किया जाना चाहिए।
    गऊघाट ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने पाया कि स्थल पर अपेक्षित कर्मचारी उपलब्ध नहीं है, जो कर्मचारी उपलब्ध है उनके पास परिचय पत्र नहीं हैं। इस स्थिति पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की और ग्लोबल पर सफाई कर्मी पर्याप्त नहीं होने के कारण रू. 10 हजार तथा कर्मचारियों के पास परिचय पत्र नहीं होने के कारण रूपये 5 हजार इस प्रकार रूपये 15 हजार जुर्माना किया गया।
    सिद्धवट मंदिर क्षैत्र और घाट का निरीक्षण करते हुए आयुक्त ऋषि गर्ग ने नदी की सफाई के लिये पर्याप्त डोंगी और कचरा निकालने के लिये अपेक्षित छलनी की व्यवस्था हमेशा रखे जाने के निर्देश दिये। सिद्धवट द्वार से लगे निर्माण कार्य को तत्काल पूर्ण कराकर विद्युत डी.पी. को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिये।