जिला सहकारी बैंक ने मंत्री गोविंदसिंह का स्वागत एवं सम्मान किया
उज्जैन 07 फरवरी। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक उज्जैन के परिसर में सहकारिता, संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ.गोविन्द सिंह के पहुंचने पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक उज्जैन के प्रशासक अजीतसिंह के द्वारा समारोहपूर्वक उनका स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, रामलाल मालवीय, महेश परमार, मुरली मोरवाल, पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, पूर्व विधायक बटुकशंकर जोशी, श्री राजेन्द्र भारती, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, सर्वश्री महेश सोनी, कमल पटेल, अनन्तनारायण मीणा, विवेक गुप्ता, रवि राय, आजाद यादव, विवेक यादव, साहिल देहलवी, बीनू कुशवाह, जयसिंह दरबार, आजम खान सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रशासक अजीतसिंह ने दिया।
अपने स्वागत के उत्तर में सहकारिता मंत्री डॉ.गोविन्द सिंह ने कहा कि हमने सर्वमान्य व्यक्ति को उज्जैन जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का प्रशासक नियुक्त किया है। डॉ.सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने जब काम-काज शुरू किया तब प्रदेश पर एक लाख 87 हजार करोड़ रुपये का कर्ज था। प्रदेश में सहकारिता आन्दोलन तबाह हो चुका था, लेकिन वर्तमान सरकार पुन: सहकारिता की जड़ें जमाने की कोशिश कर रही है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसानों के ऋण माफ होने की कार्यवाही हो रही है। हमारी सरकार वचन पत्र की एक-एक लाइन का पालन करेगी। उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं के खिलाफ चलाये गये अभियान को गति देने के लिये वे यहां उज्जैन आये हैं। सहकारी गृह निर्माण समितियों के घोटालों की जांच कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि दूध में की जा रही मिलावट के विरूद्ध ‘शुद्ध के लिये युद्ध’ अभियान छेड़ा गया है। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश तिवारी ने किया।
जिला सहकारी बैंक ने मंत्री गोविंदसिंह का स्वागत एवं सम्मान किया