ज्योतिषाचार्य प्रो भाटिया का दावा, निर्भया हत्याकांड की फांसी की सजा एवं देश में धरना प्रदर्शन की समाप्ति आठ फरवरी बाद
अंको के हिसाब से लोग किसकी पूजा करें उसके उपाय बताएं
उज्जैन।अखिल भारतीय दो दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन में देश के कोने कोने से ज्योतिषी यहां आए हुए हे। तथा कई तरह के दावे प्रति दावे उनके द्वारा किए जा रहे हैं। दिल्ली से आए प्रोफेसर अशोक भाटिया ने दावा किया कि निर्भया हत्याकांड के आरोपियों को 8 फरवरी के बाद फांसी की सजा निश्चित रूप से मिल जाएगी तथा आगामी 6 महीनों में देश धरना प्रदर्शन से फिर से पटरी पर लौट आएगा।
भाटिया देवरिया आज का मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि देश की स्थिति वर्तमान में अनेक परेशानियों से गुजर रही है दिल्ली में जान चुनाव हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सीए एनआरसी को लेकर कई तरह के प्रदर्शन हो रहे हैं उन्होंने कहा कि 8 फरवरी के बाद ज्योतिष गणना के अनुसार सारी स्थितियां धीरे धीरे खत्म हो जाएगी उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में चल रहे हैं पूरी तरह समाप्त हो जाएंगे।
निर्भया हत्याकांड के मामले में बार-बार उनकी सजा टायर टाले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आठ फरवरी के बाद उन्हें कभी भी फांसी की सजा हो जाएगी। देश निश्चिंत रहें उन्हें फासी की सजा मिलकर रहेगी। प्रोफेसर भाटिया वैदिक ज्योतिष के मुकाबले उन्हें अंक ज्योतिष पर महारथ हासिल है। वह अंक ज्योतिष की गणना के अनुसार भविष्य निर्धारित करते हैं।
देश के प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी को लेकर भी उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि मोदी की नीतियां प्राचीन कहावत के अनुसार है जिसमें आंवले का खाया, बुजुर्गों का कहा का लाभ बाद में होता है।उनकी वर्तमान नीतियां भले ही हमें लाभदायक नजर नहीं आ रही है परन्तु उसका फायदा में भविष्य में जरूर मिलेगा। दिल्ली चुनाव को लेकर भी उन्होंने कहा कि पिछली बार के मुकाबले आम आदमी पार्टी की सीटें कम जरूर होगी परंतु वह चुनाव में सत्ता पाने में सफल रहेगी।
मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र सरकार को लेकर भी उन्होंने इनके कार्यकाल को लेकर दावा किया कि ये दोनों सरकारे अपना पूरा पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी। क्योंकि जिस तरह केंद्र व इन सरकारों के बीच सीएए एवं एन आर सी को लेकर टकराव चल रहा है। उसका नतीजा इन दोनों सरकारों पर भी आगे जाकर मंडराता नजर आएगा।
प्रोफ़ेसर भाटिया ने जन्म तारीख के हिसाब से भी अंक गणना के अनुसार देवी देवताओं की पूजा के विधान बताए है।अगर वह अंकों से सम्बन्धित देवी देवताओं की पूजा करेंगे तो निश्चित ही उन्हें सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिनकी जन्म तारीख एक , दस 28 है वह सूर्य भगवान की पूजा करें।इसी तरह जिनके जन्म तारीख दो , 11एवं बीस है वह शिव जी की पूजा करें । जिनकी जन्म तारीख तीन आदि है वह विष्णु जी और जिनकी चार आदि है वह गणेश की पूजा करें जिनकी जन्म तारीख पांच आदि है वह लक्ष्मी नारायण की पूजा करें। जिनकी जन्म तारीख 6 आदि है वह सभी देवी की पूजा करें। जिनकी जन्म तारीख के सात आदि वह नरसिंह भगवान की पूजा करें। जिनकी जन्म तारीख आठ आदि है वह भैरव बाबा की पूजा करें, जिनकी जन्म तारीख नौ है वह हनुमान जी की पूजा करें।
उन्होंने कहा कि जिस लड़की की जन्म तारीख आठ ,17 एवं 26 है वह शादी के फेरो के समय अपने माता पिता को चांदी का सिक्का दे दे नहीं तो बिटिया के साथ ही लक्ष्मी भी उसके साथ चली जाएगी इसलिए माता पिता संपन्न रहें इसलिए ज्योतिष अनुसार अंक ज्योतिष में यह मार्गदर्शन दिया जाता है।
ज्योतिषाचार्य प्रो भाटिया का दावा, निर्भया हत्याकांड की फांसी की सजा एवं देश में धरना प्रदर्शन की समाप्ति आठ फरवरी बाद अंको के हिसाब से लोग किसकी पूजा करें उसके उपाय बताएं