कैलाश विजयवर्गीय का अल्टीमेटम महाकाल मार्ग से धरना हटाए नहीं तो 101 स्थानों पर धरना प्रदर्शन, चक्का जाम
उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आज नई सड़क पर आयोजित प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने महाकाल मार्ग में एनआरसी एवं सीएए के खिलाफ चल रहे धरना प्रदर्शन को तत्काल हटाए जाने का अल्टीमेटम दे दिया है। उन्होंने कहा कि धरनास्थल नहीं हटाया गया तो भारतीय जनता पार्टी 101 स्थानों पर धरना प्रदर्शन कर सरकार को मजबूर करेगी।
दमनकारी नीतियों के विरोध में एवं बेगमबाग़ में महाकाल मंदिर पहुँच मार्ग को अवरुद्ध के विरोध में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी उज्जैन ने उग्र प्रदर्शन किया। नई सड़क पर आयोजित इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता शामिल हुए तत्पश्चात पैदल मार्च के रूप में गोपाल मंदिर पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष द्वेय विवेक जोशी एवं बहादुर सिंह बोरमुंडला की अगुवाई में एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय के विशेष आतिथ्य में प्रशासन को महामहिम राज्यपाल को हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन जिलाध्यक्ष विवेक जोशी ने किया।
। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की उज्जैन की पहचान बाबा महाकाल एवं क्षिप्रा मैया से है और शिवरात्रि जो की बाबा का सबसे बड़ा उत्सव है अगर उस वक्त भी बाबा के मंदिर का रास्ता अवरुद्ध रहता है तो इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और कुछ नहीं। विजयवर्गीय ने कहा की हम किसी के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ नहीं है लोकतंत्र में सबको ये अधिकार है परन्तु बाबा महाकाल के मार्ग में अवरोध उत्पन्न करना भक्त और भगवान् के मध्य अवरोध उत्पन्न करने के सामान है ! श्री विजयवर्गीय ने प्रशासन को चेताते हुए कहा की प्रदेश सरकार के इशारे पर कार्य करने वाले इस प्रशासन ने जल्द ही इसके लिए कोई कठोर कदम नहीं उठाया तो भारतीय जनता पार्टी एक साथ इस उज्जैन में १०१ स्थानों पर चक्काजाम करेगी और इसकी समस्त जवाबदेही प्रशासन की होगी। विजवार्गीय ने कहा कहा की भाजपा सर्वधर्म समभाव के अंतर्गत कार्य करती है शांति और अमन चाहती है परन्तु प्रशासन हमारी सहनशीलता की परीक्षा लेने की चेष्टा ना करे ।
उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशान साधते हुए कहा की आदिवासी जनगणना के दौरान हिन्दू लिखवाना चाहे और अगर कोई कर्मचारी हिन्दू लिखता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी ! कमलनाथ जी शायद आप भूल गए ये प्रभु श्रीराम का देश है , इस देश का आदिवासी कालांतर से श्री राम से जुडा रहा है और आप उसे हिन्दू लिखने पर कार्यवाही की धमकी देते हैं । विजयवर्गीय ने कहा की कांग्रेस की राजनीती आखिर किस के इशारे पर आदिवासियों को बांटने का कार्य कर रही है। हिन्दू समाज को तोड़ने का कार्य कर रही है ?
भाजपा राष्ट्रिय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की प्रदेश का किसान क़र्ज़ के बोझ तले दबा है ,खाद बीज की उलब्धता की समस्या से जूझ रहा है , प्रदेश का युवा रोजगार के लिए भटक रहा है और प्रदेश सरकार फिल्म स्टार के साथ आइफा अवार्ड में व्यस्त है।उन्होंने कहा की कमलनाथ जी इस प्रदेश को आइफा से ज्यादा प्रदेश में व्याप्त आराजकता से छुटकारे की आवश्यकता है।
सांसद अनिल फिरोज़िया ने संबोधित करते हुए कहा की आज कमलनाथ की सरकार में प्रशासन पंगु बना हुआ है CAA के विरोध के नाम पर पिछले कई दिनों से एक वर्ग द्वारा महाकाल मंदिर पहुँच मार्ग को अवरुद्ध किया गया है पर स्थानीय प्रशासन ध्रुतराष्ट्र की मानिंद आँख मुंद कर बैठा है।रोज हजारों दर्शनार्थीयों को मंदिर पहुँचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है परन्तु प्रशासन प्रदेश सरकार के दबाव में कार्यवाही से बच रहा है ! ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का एक दलित नेता प्रशासन की इस तानाशाही के विरुद्ध आवाज़ उठाता है तो उसे रासुका लगाकर जेल भेज दिया जाता है। फिरोज़िया ने कहा की जो लोग बाबा और उनके भक्तों के बिच अवरोद्ध उत्पन्न करने का कार्य कर रहे हैं वो इस बात को अच्छी तरह समझे की पुरे उज्जैन की रोजी रोटी बाबा महाकाल के नाम से चल रही है और वो लोग भी इससे अछूते नहीं हैं ! श्री फिरोज़िया ने प्रशासन को चेताते हुए कहा की अगर 13 तारीख तक महाकाल मार्ग को खुलवाया नहीं गया तो भाजपा उज्जैन में उग्र आन्दोलन करेगी।
उज्जैन दक्षिण विधायक डॉ मोहन यादव ने कहा की प्रशासन प्रदेश सरकार के हाथों की कठपुतली मात्र बनकर रह गया है , जिस प्रदर्शन की अनुमति 1 दिन के लिए दी गयी थी आज 20 दिन समाप्त होने के पश्चात् भी नहीं हटाया गया ! प्रदर्शन के लिए दसियों शर्त होने बावजूद एक भी शर्त का पालन नहीं किया जा रहा है और विडम्बना यह है की हमें अपने ही भगवान् के दर्शन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है ! डॉ यादव ने कहा की कांग्रेस झूठ की राजनीती करती है कुछ समय पहले कांग्रेस नेताओं ने पत्रकार वार्ता के माध्यम कहा था की महाकाल मार्ग अवरुद्ध नहीं है परन्तु कल ही शहर क़ाज़ी द्वारा 70 फीट मार्ग छोड़ने की बात कही गयी , आखिर कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति में और कितना गिरेगी।
प्रदर्शन को जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह बोरामुंडला , विधयक बहादुर सिंह चौहान , अनिल जैन कलुहेडा, इकबाल सिंह गाँधी , किशन सिंह भटोल सोनू गहलोत सहित कई भाजपा नेताओं ने संबोधित किया।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से संभागीय संगठन मंत्री जीतेन्द्र लिटोरिया , जगदीश अग्रवाल , महापौर श्रीमती मीना जोनवाल , राजपाल सिंह सिसोदिया , सुरेन्द्र सांखला , मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी , परेश कुलकर्णी , राजकुमार बन्सीवाल , दिग्ग्विजय सिंह चौहान , जीतेन्द्र भाटी,सचिन सक्सेना सहित बड़ी संख्या में नेता एवं कार्यकर्तागण शामिल हुए। संचालन महामंत्री सुरेश गिरी ने किया एवं आभार अशोक कटारिया ने माना।
कैलाश विजयवर्गीय का अल्टीमेटम महाकाल मार्ग से धरना हटाए नहीं तो 101 स्थानों पर धरना प्रदर्शन, चक्का जाम