मछली प्रजातियों की नई तकनीकी विकसित करने के लिए दिल्ली में तीन दिवसीय कार्यशाला, परीक्षा में रायकवार प्रथम आए

मछली प्रजातियों की नई तकनीकी विकसित करने के लिए दिल्ली में तीन दिवसीय कार्यशाला, परीक्षा में रायकवार प्रथम आए
  नईदिल्ली। भारत सरकार की सहयोगी संस्था के द्वारा देश के प्रमुख सहकारिता समितियों के प्रमुख का  तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन नईदिल्ली में आज संपन्न हुआ।इस कार्यशाला में मछली की प्रजातियों की नई तकनीकी के गुर सिखा कर उन्हें  रूबरू कराया गया। इस अवसर पर चयनित संस्था प्रमुखों को आगामी सम्मेलन में सम्मानित किया जाएगा।
 प्रशिक्षण के दोरान एक संस्था द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में प्रतिभागी से कई प्रश्न पूछे जाते है।परीक्षा में श्रेष्ठ अंक हासिल करने वालों  को प्रमाणपत्र एवं प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाती है। इस परीक्षा में उज्जैन के धनीराम रायकवार पांच राज्यों मे प्रथम आये है। अब इन्हें 22फरवरी को बिहार मे बोर्ड बैठक मे सम्मानित किया जावेगा।
    सहकारिता  लीडरशिप एवं बेकीग, आय ,व्यय आडिट, मछलियों की बिमारी प्रजजन, उत्पादन ,माकेर्टिंग, आदि की कार्यशाला में चर्चा कर की गई। इस कार्यशाला के अंतिम दिन की मप्र, मणिपुर, राजस्थान,छत्तीसगढ़, असम,तेलंगाना, म.प्र.ने अपनी भागीदारी की सहकरी संस्थाओं के अध्यक्ष सचिव, उपाध्यक्ष, या इनके प्रतिनिधि को ही आंमत्रित किया गया था।