महाकाल धरनास्थल खाली कराने के लिए बीजेपी का प्रदर्शन, कैलाश विजयवर्गीय होंगे शामिल
उज्जैन।भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोमवार दस फरवरी को प्रदेश सरकार की दमनकारी नीतियों एवं महाकाल धरना स्थल खाली कराने के लिए प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमे प्रमुख रूप से भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शामिल होंगे।
मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार महाकाल मंदिर का रास्ता खुलवाने एवं प्रदेश सरकार की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिलाध्यक्ष विवेक जोशी की अगुवाई में तीन फरवरी से सतत प्रत्येक वार्ड एवं मंडल स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत भाजपा कार्यकर्त्ता घर घर पहुँच कर महाकाल मंदिर पहुँच मार्ग को स्थानीय प्रशासन के संरक्षण में प्रदर्शन के नाम पर अवरुद्ध करने एवं राजनैतिक द्वेषता के चलते कार्यकर्ताओं पर प्रकरण पंजीबद्ध कर रासुका लगाये जाने के विरोध में हस्ताक्षर करवा रहे हैं ।इसी श्रंखला में दस फरवरी को स्थानीय कंठाल चौराहे पर प्रातः 11 बजे हज़ारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन एकत्रित हो प्रदेश में व्याप्त अराजकता के विरुद्ध प्रदर्शन करेंगे ! कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष विवेक जोशी ने बताया की दस फरवरी को आयोजित होने वाले प्रदर्शन की अगुवाई भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय करेंगे। जोशी के अनुसार विजयवर्गीय कंठाल पर उपस्थित आमजन एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे तत्पशचात गोपाल मंदिर पहुँचकर महामहिम राज्यपाल के हस्ताक्षरित पत्रक एवं ज्ञापन सौंपा जायेगा ।
महाकाल धरनास्थल खाली कराने के लिए बीजेपी का प्रदर्शन, कैलाश विजयवर्गीय होंगे शामिल