नीतीश से फिर मिले तेजस्वी बोले अस्थिर नहीं होने देंगे सरकार
पटना।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से बुधवार को एक बार फिर मुलाकात ने सियासी पारा एकबार फिर से बड़ा दिया है।इन दोनों नेताओं के बीच यह दो दिन में दो बार मुलाकात हो चुकी है। बंद कमरे में नीतीश कुमार से हुई यह मुलाकात आगे क्या गुल खिलाती है यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा।हालाकि तेजस्वी ने नीतीश कुमार से मुलाकत पर मीडिया से कहा कि बिहार में सरकार को अस्थिर नहीं होने देंगे।
नीतीश कुमार पर हमलावर रहते आए तेजस्वी यादव ने बुधवार को एकबार फिर से राजनीतिक पंडितो को चोंका दिया है।वह बंद कमरे में नीतीश कुमार से मिले। बिहार विधानसभा के चल रहे इस बजट सत्र में बड़ी तेजी से सियासी चालें चली जा रही हैं। विधानसभा से राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर(एनआरसी) और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ प्रस्ताव पास होने के बाद एक तरफ भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) जहां मायूस नजर आ रही है, वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच एक बार फिर विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में मुलाकात हुई । गत दिवस भी दोनों की मुलाकत हुई थी, उसके बाद सदन में एनआरसी और एनपीआर पर प्रस्ताव सदन में पास हुआ। बुधवार को भी दोनों की मुलाकत बंद कमरे में हुई। अबतक नीतीश कुमार को खुलकर कोसने वाले तेजस्वी ने नीतीश कुमार से मुलाकात पर मीडिया से कहा कि बिहार में सरकार को अस्थिर नहीं होने देंगे।
पिछले चार सालों में चार बार सरकार बदली हैं। नीतीश कुमार से तालमेल पर उन्होंने कहा कि जिनके पास बीजेपी से लड़ने की ताकत नहीं है, उन्हें साथ लाकर क्या करेंगे।
बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष के कमरे में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव बारी-बारी से पहुंचे।दोनों की मुलाकात अध्यक्ष के कमरे के भीतर बने छोटे से कक्ष में हुई।इससे पहले मंगलवार को भी तेजस्वी यादव नीतीश कुमार से मिलने उनके कक्ष में चले गए थे। उसके बाद ही विधानसभा में सर्वसम्मति से एनआरसी और एनपीआर पर प्रस्ताव पास हुआ।
नीतीश से फिर मिले तेजस्वी बोले अस्थिर नहीं होने देंगे सरकार पटना।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष