शाहीन बाग एवं नफरत की राजनीति करने वालो को जनता सबक सिखाएगी - कांग्रेस
उज्जैन बेगमबाग को ही राजनीतिक मुद्दा बनाने वालों शाहिनबाग को मुद्दा बनाने वालों से पूछ लो जनता ने क्या हश्र किया है। जनता ने धर्म, हनुमानजी और शाहीन बाग से नफरत करने को सबक सिखाया है। वैसे ही आने वाले चुनावों में बेगमबाग पूरे प्रदेश में असर करेगा। दिल्ली के परिणाम की संभावना जो एक हद तक सही भी साबित होगी । जिसमें बीजेपी को चेतावनी दे रही है कि नफरत की राजनीति देश में मत फैलाओ अन्यथा पूरे देश में जनता क्या हालत करेंगी यह बताने की जरूरत नहीं है।
उज्जैन जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल ने जारी बयान में कहा कि देशभर में भगवान महाकाल के भक्त हैं तथा शिवरात्रि हिंदू धर्मावलंबियों का प्रमुख आराधना का त्योहार है। इस समय पर उस मार्ग पर पूरी तरह से उपयोग नहीं किया जाता है।इसको लेकर बीजेपी लगातार भ्रम फैलाने कि राजनीति देश ओर प्रदेश में कर उज्जैन का नाम बदनाम कर रही हे। कांग्रेस पार्टी की प्रदेश में सरकार है और कमलनाथ तथा हमारे प्रभारी मंत्री प्रशासकीय व्यवस्था में माहिर है ।उन्होंने उज्जैन प्रशासन को भी निर्देश दिए हैं कि श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो साथ ही उज्जैन कांग्रेस तथा हमारे जनप्रतिनिधि इस पर पूरी तरह से निगाहें बनाए हुए हैं ।एक भी दर्शनार्थी परेशान ना हो इस बात की पूरी चिंता है अपने गुंडे और बदमाशो तथा माफियाओं को बचाने के षड्यंत्र में उज्जैन के अमन और चैन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं की जाना चाहिए। शिवराज जी को तो मॉब लिंचिंग का मुख्य षड्यंत्रकर्ता भी निर्दोष लग रहा है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की राजनीति महत्वाकांक्षा कहां तक गिरेगी यह समझ से परे है ।मृत्युंजय महाकाल के सामने शहर में अशांति फैला दूंगा कहने वाला दसों अपराध का अपराधी योगेश निर्दोष कैसे हो सकता है। उन लोगो को समझ लेना चाहिए कि जो भी हो शांति व्यवस्था बिगड़ेगा तो बख्शा नहीं जाएगा ।सारे भू माफियाओं के साथ ही उन लोगों पर भी नजर रखी जा रही है जो 15 साल पहले कितने धनी और प्रॉपर्टी के मालिक थे और 15 साल बाद आज उनके पास करोड़ों की संपत्ति महंगी गाड़ियां कहां से आई है ।15 साल के राज में कौन-कौन से विधायक करोड़पति हो गए हैं क्या काम धंधे किए सभी पर जांच हो रही है मध्य प्रदेश की सरकार इन झूठे आंदोलनों से डरने वाली नहीं है।
उन्होंने माफियाओं के विरुद्ध जारी यह आंदोलन माफियाओं को जेल भेजने के बाद ही बंद होगा शुद्ध के खिलाफ युद्ध भी पूरी तरह जारी है सारे मिलावट खोर पकड़े जाएंगे। जिसने भी भाजपा के 15 साल में अवैध कार्य किए हैं सभी के नंबर आने वाले हैं ।रही महाकाल मार्ग की बात तो दर्शनार्थियों को सुलभ दर्शन हो यह प्रशासन और कांग्रेस पार्टी की जवाबदारी है। अगर प्रशासन को लगेगा कि दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए जो भी आवश्यक होगा वह कदम उठाया जाएगा हमारी बात प्रशासन से भी हो चुकी है तथा प्रदर्शनकारियों से भी उनका भी कहना है कि जब हम सिंहस्थ में धर्मालु के लिए मस्जिद खोल सकते हैं भोजन की व्यवस्था कर सकते हैं तो दर्शन में भी परेशानी नहीं आने देंगे रास्ते को ओर भी चौड़ा कर दिया गया है।
शाहीन बाग एवं नफरत की राजनीति करने वालो को जनता सबक सिखाएगी - कांग्रेस