तराना विधानसभा में जिला पंचायत के चार वार्डो में होगा घमासान,कई दावेदार आए पूर्व उपाध्यक्ष मदनसिंह चौहान का वार्ड महिला का होने अब उनकी नजर अन्य वार्ड पर

तराना विधानसभा में जिला पंचायत के चार वार्डो में होगा घमासान,कई दावेदार आए
पूर्व उपाध्यक्ष मदनसिंह चौहान का वार्ड महिला का होने अब उनकी नजर अन्य वार्ड पर
उज्जैन। पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सरगर्मी शुरू हो गई है। जिला पंचायत, जनपद एवं पंच  सरपंच की आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।जिला पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण आगामी छह फरवरी को होने वाला है। परंतु विभिन्न क्षेत्रों से दावेदार निकलकर सोशल मीडिया पर अपनी दावेदारी जताने लग गए हैं ।दोनों दलों ने भले ही चुनाव में प्रत्याशियों के चयन लेकर कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की  है। हालाकि सभी स्तर के पंचायत चुनाव में दोनो दलों के दावेदार अपनी उम्मीदवारी का एलान कर जनसंपर्क एवं रणनीति बनाने में जुट चुके है।अग्निपथ पंचायत  चुनाव को लेकर पूरे जिले की विभिन्न क्षेत्रों से सिलसिलेवार चुनावी परिदृश्य, आकलन एवं समीक्षा पूरे चुनाव के दौरान करता रहेगा।
       पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में दावेदार अब खुलकर निकलने लगे हैं ।कई दावेदार तो अभी तेल और तेल के धार देख रहे हैं।भारतीय जनता पार्टी में भले ही संगठन का डंडा चलता हो परंतु कांग्रेस पार्टी में दावेदार सोशल मीडिया पर ग्रामीण क्षेत्र में अपने मतदाताओं का ध्यान आकर्षित करने लगे हैं। तराना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिला पंचायत के चार वार्ड है। इनमें सात , आठ, नौ एवं दस वार्ड है।जिला पंचायत उपाध्यक्ष मदनसिंह चौहान  तराना के वार्ड से नो से पहले चुनाव जीत कर आए थे।अब नो नंबर वार्ड महिला सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित हो गई है।जबकि वार्ड आठ सामान्य के लिए आरक्षित है।यहां से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजेंद्र सिंह कड़ोदिया दरबार की नजर भी लगी हुई है।वो यहां से खुद या अपने पुत्र को चुनाव मैदान में उतार सकते है।
      आठ वार्ड से ही कांग्रेस के नरेंद्र सोंती जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। यह फिर से यहां पर अपनी दावेदारी जता रहे हैं ।दोनों ही कांग्रेस समर्थक है। वार्ड नो में मुस्लिम बहुल इलाका है।यह वार्ड पिछडा महिला वर्ग के लिए आरक्षित है यहां से मुस्लिम समाज की रुस्तम बाई चुनाव लड़ सकती है। जो कांग्रेसी समर्थक है। वार्ड सात अनुसूचित जाति पुरुष के लिए एकमात्र सीट है। यहां से जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मदन सिंह चौहान चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। हालांकि पार्टी की ओर से किस को चुनाव मैदान में उतारा जाए यह अंतिम समय ही पता चलेगा।
     वार्ड 10 सामान महिला के लिए आरक्षित है यहां से संतोष चौधरी जो पूर्व में लौध से सरपंच रह चुके हैं यह अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारने का मन बना चुके हैं। सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है। भारतीय जनता पार्टी के अशोक पाटीदार एवं बाबूलाल पोरवाल अपने परिवार से किसी सदस्य को चुनाव मैदान में उतारने के लिए तैयारी कर रहे हैं।
  तराना विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की लिए पूरी बागडोर विधायक महेश परमार एवं जिला कॉपरेटिव बैंक के प्रशासक अजीत सिंह ठाकुर हाथो में रहेगी ।यह दोनों मिलकर अपने विधानसभा क्षेत्र के चारों वार्ड़ के प्रत्याशी चयन करने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। जबकि भारतीय जनता पार्टी अभी आंतरिक रूप से नजर बनाए हुए हैं सारी स्थिति साफ होने के बाद ही वह अपने पत्ते  खोलेगी।