उज्जैन ज्योतिष सम्मेलन,आचार्य राजकुमार मेहता का दावा केजरीवाल को चालीस से अधिक सीटें
उज्जैन।ज्योतिष सम्मेलन में दिल्ली में से आए आचार्य राजकुमार में कहा की कहा की दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से केजरीवाल अपनी वापसी कर रहे हैं ।उनके ग्रह योग के अनुसार सूर्य बुध शुक्र की चतुर्थ घर में युति ही उन्हें एक बार फिर से सत्ता दिलाने में कामयाब हो रही है।
अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन का आज दो दिवसीय शुभारंभ हुआ। इस ज्योतिष सम्मेलन में देश के कई ज्योतिषियों ने अपनी बातें रखी है दिल्ली से आए आचार्य राजकुमार ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ज्योतिष कई तरह के फलादेश करते हैं ।उन्होंने कहा कि वैदिक ज्योतिष के अलावा भी कई तरह के ज्योतिष है जो अपने अपने स्तर पर भविष्यवाणी करते हैं।
मीडिया ने उनसे दिल्ली विधानसभा चुनाव में हो रहे घमासान के बीच किसके सत्ता बनेगी बनेगी तो उन्होंने कहां की एक बार फिर से केजरीवाल सत्ता बनाने जा रहे हैं उनकी कुंडली में कई ऐसे राजयोग है जो बिना वजह ही उन्हें सत्ता के करीब पहुंचा रहे हैं। ऐसे नेता बिना कुछ किए ही नेता बन जाते हैं । केजरीवाल के कुंडली में चतुर्थ स्थान में सूर्य बुध शुक्र के की युति होने के कारण तथा दसवें स्थान में मंगल के होने के कारण उनके ग्रहयोग बड़े बलवान है। ऐसा व्यक्ति आसानी से सत्ता प्राप्त कर लेता है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में चालीस से अधिक सीटें प्राप्त करेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुंडली में चतुर्थ स्थान में से शनि जैसे ही निकला और उनके गोचर ग्रह के ठीक होने से उनके ग्रहों ने रफ्तार पकड़ी और व देश के प्रधानमंत्री बन गए ।उन्होंने कहा कि इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे अमित शाह की कुंडली में शनि काफी योग कारक होने के कारण उन्होंने पिछले ढाई वर्षों में देश में काफी धूम मचाई ओर पार्टी के लिए मजबूती का काम किया है।
लाल किताब के ज्ञाता राजकुमार ने वैदिक ज्योतिष और लाल किताब के ज्योतिष में अंतर को स्पष्ट करते हुए कहा कि वैदिक ज्योतिष के अंदर फलादेश और लाभ काफी समय बाद मिलता है ।जबकि लाल किताब में फल तत्काल प्राप्त हो जाता है।
उज्जैन ज्योतिष सम्मेलन,आचार्य राजकुमार मेहता का दावा केजरीवाल को चालीस से अधिक सीटें