विधायक आरिफ मसूद ने बेगमबाग धरने को संबोधित किया, ओर बोले सीएए के बहाने मोदी सरकार ध्यान भटकाने में लगी

विधायक आरिफ मसूद ने बेगमबाग धरने को संबोधित किया, ओर बोले सीएए के बहाने मोदी सरकार ध्यान भटकाने में लगी है,महाशिवरात्रि पर किसी श्रद्धालुओं को असुविधा न हो
उज्जैन।सीएए एवं एनआरसी के खिलाफ बेगम बाग में चल रहे धरने मैं आज रात भोपाल के विधायक आरिफ मसूद पहुंचे और उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश में बांटने की राजनीति कर रही है।परन्तु हम सबको हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के बांटने वाले कानून का हमें शांतिपूर्वक विरोध किया जाना चाहिए।
    भोपाल के कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सीएए कानून की आड़ में लोगों का ध्यान भटकाने के लिए यह कानून लाई है  ताकि रेलवे, एयर इंडिया आदि बेचकर उसका निजीकरण कर सकें। उन्होंने कहा कि भगवान महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन मुस्लिम बंधुओं को बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के कोई असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखें और उनकी खिदमत करें ताकि भारत में एक अच्छा मैसेज जाएं।
    इस अवसर पर उन्होंने उन नेताओं को भी आड़े हाथों लिया जो मंच पर फोटो खिंचवाने आ जाते हैं। परंतु सामाजिक कार्यों में आदि में कोई सहयोग नहीं करते ।इस अवसर पर शहर काजी खालिकरहमान, निर्देश सिंह मुरादाबाद भी धरना स्थल पर मौजूद थे।बड़ी संख्या में महिला ओर पुरुष मौजूद थे।