ब्राह्मण समाज की परशुराम प्रसाद राशन वितरण योजना में संभाग आयुक्त एवं कुलपति ने सहयोग दिया उज्जैन। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की विप्र ब्राम्हण राशन मदद एवं श्री परशुराम प्रसाद राशन वितरण योजना जो विप्र समाज सहित सभी कमजोर वर्ग के लोगों को सहायता प्रदान कर रही है इस योजना के समदर्शी रूप से क्रियान्वयन देखकर उज्जैन संभाग के संभाग आयुक्त श्री आनंद शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उक्त योजना में 51सो रुपए की राशि का अंशदान दिया। इस राशि से योजना में जरूरतमंद परिवारों को मदद पहुंचाया जाएगा। इसी प्रकार उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति टीआर थापक कुलपति छत्रसाल विश्वविद्यालय ने 2100 सो रुपए का योगदान दिया है।अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज परशुराम प्रसाद राशन वितरण योजना के संयोजक पंडित सुरेश मोड़ तरुण उपाध्याय एवं ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी ने संभाग आयुक्त उज्जैन आनंद शर्मा उज्जैन एवं टीआर थापक के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है।
ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी गण सर्व रविंद्र भारद्वाज पार्षद श्रीमती आरती जीवन गुरु तिवारी पंडित विकास तिवारी जीवन गुरु तिवारी आदि ने मेट्रो टॉकीज गली बुधवारिया, बहादुरगंज योगेश्वर टेकरी कोयला फाटक निजातपुरा आदि क्षेत्रों में परशुराम प्रसाद राशन वितरण किया गया ।
ब्राह्मण समाज की परशुराम प्रसाद राशन वितरण योजना में संभाग आयुक्त एवं कुलपति ने सहयोग दिया उज्जैन। अखिल