कोरोना के बीच शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट एवं गोविंद राजपूत शामिल
भोपाल। पिछले एक महीने से कोरो ना संकट से जूझ रहे प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का गठन हो गया।इस मंत्रिमंडल में सिंधिया समर्थक दो मंत्री तुलसी सिलावट एवं गोविंदसिंह राजपूत शामिल हुए।राज्यपाल लालजी टंडन ने आज पांच मंत्रियों को शपथ दिलाई।
मंगलवार को मध्यान 12 बजे शपथ ग्रहण समारोह में सबसे पहले बीजेपी के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा को राज्यपाल ने शपथ दिलाई।इसके बाद सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट ने शपथ ली। मंत्रिमंडल में कमल पटेल , मीना सिंह ,गोविंदसिंह राजपूत सहित पांच मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की। बताया जाता है कि अभी किसी मंत्री को विभाग की जिम्मेदारी नहीं सौंपी जाएगी और यह सभी मंत्री शिवराजसिंह चौहान का सहयोग करेंगे ।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 को लेकर लॉकडाउन के चलते मंत्रिमंडल के गठन को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया अचानक काफी सक्रिय हो गए हैं। वह मध्य प्रदेश भाजपा नेताओं के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले ओर कहा जाता है कि सिंधिया ने साथ आए पूर्व विधायकों, पूर्व मंत्रियों को मंत्रिमंडल में जगह और महत्वपूर्ण विभाग दिलाने के लिए भेंट की थी। इस दौरान उन्होंने सितंबर तक राज्य में 24 सीटों पर प्रस्तावित उपचुनाव, उसकी चुनौतियों का भी हवाला दिया। बताते हैं कि सिंधिया की मंशा कुछ दिन बाद ही सही, लेकिन पूर्ण मंत्रिमंडल की है। वह अपने साथ आए कम से कम नौ लोगों को मंत्रिमंडल में स्थान दिलाना चाहते थे।
शिवराज मंत्रिमंडल के गठन के बाद अनेक चुनौतियां सामने आने वाली है जिसमें प्रमुख रुप से सिंधिया समर्थक 22 पूर्व विधायकों के शामिल करने की होगी।कोई मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने के बाद ही असंतोष के बाद ही सत्ता कमलनाथ सरकार के हाथ से फिसल गई थीं। उसके बाद प्रदेश में होने वाले 24 उपचुनाव पर जितने की सबसे बड़ी चुनौती होगी।
कोरोना के बीच शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट एवं गोविंद राजपूत शामिल