कोरोना की लड़ाई जितने के बाद होगा मंत्रिमंडल का विस्तार,सिंधिया समर्थको को करना होगा लंबा इंतजार,बीजेपी ने सीएम का हाथ बंटाने के लिए बनाई समिति

कोरोना की लड़ाई जितने के बाद होगा मंत्रिमंडल का विस्तार,सिंधिया समर्थको को करना होगा लंबा इंतजार,बीजेपी ने सीएम का हाथ बंटाने के लिए बनाई समिति
भोपाल। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शपथ लेने के बाद अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार को लेकर अभी राजनीतिक गलियारे में यह कयास लगाए जा रेसिपी कि मंत्रिमंडल का विस्तार शीघ्र होने वाला है परंतु अचानक मंत्रिमंडल के विस्तार की बजाए भारतीय जनता पार्टी ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।जो कोरो ना संकट से निपटने में मुख्यमंत्री को सुझाव देने के साथ उनका हाथ बटाएगी।इसका मतलब साफ है कि सिंधिया समर्थक पूर्व विधायको को मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ेगा।
      मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर कांग्रेस भी भारतीय जनता पार्टी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगा चुकी है।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तो कहीं ही चुके है यह दुनिया में एकमात्र इकलौता राज्य है जहां न तो प्रदेश में कोई स्वास्थ्य मंत्री ओर न ही गृहमंत्री है। नहीं है। इधर ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्रियों को उम्मीद थी कि शीघ्र ही वह सत्ता प्राप्त कर लेंगे परन्तु कोरो ना संकट ने सभी सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्रियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।साथ ही सिंधिया के सपने भी चुर हो गए जो उम्मीद पाले हुए थे कि राज्यसभा सदस्य बनते ही वह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हो जाएंगे।
        इधर बीजेपी ने संगठन स्तर पर उच्चस्तरीय समिति बनाकर फिलहाल शिवराज सिंह चौहान मन्त्रिमण्डल गठन की संभावनाओं पर विराम लगा दिया है।मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि पहले कोराना की लड़ाई जीतेंगे फिर मंत्रिमंडल का विस्तार।राजनीतिक क्षेत्र यह कहा जा रहा है कोराना संकट समाप्त होने में अभी लंबा समय लगेगा ऐसे में सिंधिया समर्थक मंत्री इतना लंबा इंतजार कर सकेंगे। हालाकि समिति में सिंधिया समर्थक एकमात्र पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट को ही शामिल किया गया है।बाकी सभी बीजेपी के नेता और पूर्व मंत्री समिति में शामिल है।