कोरोना को लेकर राहुल गांधी बोले अभी सरकार से तू-तू , में - में करने का वक्त नहीं
नईदिल्ली।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मसले पर मीडिया से कहा कि सिर्फ लॉकडाउन से ही कोरोना को मात नहीं दी जा सकती है, इसके लिए देश में टेस्टिंग को बढ़ाना होगा।इसी दौरान जब राहुल गांधी से सरकार के मसले पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री से कई मुद्दों पर अलग विचार रखते हैं, लेकिन आज न तो लड़ने का वक्त ओर नहीं तू - तू में - में करने का है।
उन्होंने कहा कि अभी वक्त है कि पूरा देश एकजुट होकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ें, ऐसे में मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस वक्त लड़ाई नहीं करना चाहता हूं।
राहुल गांधी ने मीडिया के कई सवालों के खुलकर जवाब दिए। उनसे सवाल हुआ कि उन्होंने ही सबसे पहले कोरोना वायरस पर सरकार को चेताया था, तब राहुल ने जवाब दिया कि उन्हें किसी भी चीज़ का क्रेडिट नहीं चाहिए, वह बस चाहते हैं कि लोग सुरक्षित रहें।
उन्होंने कहा कि सिर्फ लॉकडाउन से कोरोना वायरस को नहीं हरा सकते हैं, ऐसे में सरकार को टेस्टिंग की सुविधा को बढ़ाना चाहिए। केंद्र सरकार को अधिक से अधिक ताकत राज्य सरकारों को देने चाहिए। क्योंकि राज्य सरकार ही जमीनी लड़ाई लड़ रही हैं।हमारा देश किसी भी बीमारी से बहुत बड़ा है, देश के लोग डरे नहीं. हम इस बीमारी को मात देंगे और फिर सबसे बेहतरीन हालात में लौटकर आएंगे।उन्होंने कहा कि कोरो ना की रोकथाम के लिए लॉक डाउन से ज्यादा चुनौती आर्थिक स्थिति की उसके बारे में सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए।
उन्होंने सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि सरकार को गोदामों में पड़े राशन को गरीबों में देना चाहिए, अधिक से अधिक लोगों को राशन पहुंचाना होगा। हर हफ्ते 10 किलो गेंहू-चावल, एक किलो दाल और एक किलो चीनी देने की जरूरत है।
कोरोना को लेकर राहुल गांधी बोले अभी सरकार से तू-तू , में - में करने का वक्त नहीं