शरद पवार ने सवाल उठाया जमात को कार्यक्रम करने की इजाजत किसने दी ?

शरद पवार ने सवाल उठाया जमात को कार्यक्रम करने की इजाजत किसने दी ?
मुंबई।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को सवाल किया कि नई दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के आयोजन की अनुमति किसने दी। पवार ने फेसबुक पर लाइव कार्यक्रम में बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने पहले ही तब्लीगी जमात की दो बड़ी सभाओ के आयोजन करने कि इजाजत देने से मना कर दिया था। मुंबई में जहां सभी आयोजनों की अनुमति देने से पहले ही इनकार कर दिया गया, वहीं पुलिस ने सोलापुर आयोजकों के खिलाफ आदेश के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की।
       शरद पवार ने सवाल किया अगर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस तरह के आयोजन की इजाजत देने से इंकार कर निर्णय ले सकते हैं, तो दिल्ली में इसकी अनुमति क्यों दी गई।
पूर्व केंद्रीय मंत्री पंवार ने निजामुद्दीन जमात के कार्यक्रम को लेकर मीडिया के प्रचार के बारे में अपने विचार रखते हुए कहा कि मीडिया इस मामले को अनावश्यक ही प्रचारित कर रही है? यह देश में एक विशेष समुदाय को चोट करता है। इससे पहले भी शरद पवार ने कहा था- 'दिल्ली की मरकज में जो हुआ उसके बाद सब लोग अपने-अपने गांव गए हैं इससे खतरा बढ़ रहा है। तब्लीगी जमात के कार्यक्रम को टालना चाहिए था, लेकिन टाला नहीं गया।'
बता दें दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात का मरकज लगा हुआ था। मरकज में 21 मार्च को 1746 लोग थे।