विश्व विद्यालय परीक्षाएं 11 जून से, जनरल प्रमोशन की अटकलें खत्म

विश्व विद्यालय परीक्षाएं 11 जून से, जनरल प्रमोशन की अटकलें खत्म
उज्जैन।कोरोनावायरस के चलते हैं तीन मई तक लॉक डाउन होने की वजह से प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाओ के लेकर छात्र-छात्राएं में बनी अनिश्चितता समाप्त हो गई है । राज्य शासन ने जनरल प्रमोशन आदि देने के अटकलों के बीच निर्णय लिया है कि 11 जून से बिना अंतराल के परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।
   मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की समन्यवय समिति की बैठक में लिए फैसले के तहत आगामी 11 जून से स्नातक प्रथम वर्ष एवं 22 जून से स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होगी ।।तथा परीक्षा परिणाम जुलाई में घोषित किए जाएंगे।
     स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं बिना अंतराल के आयोजित की जाएगी। स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर का मूल्यांकन परीक्षा संचालन के साथ आरंभ किया जाकर परीक्षा परिणाम शीघ्र ही घोषित किए जाएंगे।
    स्नातक प्रथम द्वितीय वर्ष तथा स्नाकोत्तर सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए एक समिति गठित कर प्रस्ताव प्राप्त किए जाएंगे। किसी भी कक्षा में बिना परीक्षा के सामान्य पदोन्नति नहीं दी जाएगी। जिन विश्वविद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाई वहां प्रोजेक्ट के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा।
     लॉक डाउन के बाद टाइम टेबल जारी कर शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय का ऑनलाइन ई प्रवेश परीक्षा पोर्टल पर जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ऑनलाइन आवेदकों को दस्तावेज सत्यापन कराने के लिए अब महाविद्याल में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।यह प्रक्रिया टीसी के समय पूर्ण की जाएगी। बीएड आदि पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम लॉक डाउन समाप्त होने के बाद जारी निर्देशों के तहत आयोजित होगी।