कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में होगा
उज्जैन। लगातार कोराना पॉजिटिव मरीजों की मौत के चलते राज्य सरकार एक बड़ा फैसला लेने जा रही है। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में लगातार राजनीतिज्ञों द्वारा उठाए जा रहे हैं सवाल के चलते सरकार शीघ्र ही ऑर्डी मेडिकल कॉलेज से जनता को मुक्ति दिलाना चाहती है।
सांसद अनिल फिरोजिया ने भी आज इसको लेकर मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन से चर्चा की है। संभावना है कि शीघ्र ही एक केंद्रीय दल नईदिल्ली से उज्जैन पहुंचने वाला है।
कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज अब इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में किया जाएगा l इसी के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने पर उज्जैन में चल रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार की व्यवस्था आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में की जा रही है। लगातार मरीजों के मौत का मामला सुर्ख़ियों में आने के बाद सत्तारूढ़ राजनीतिक दल की नींद उड गई है।
फिरोजिया ने आज मुख्यमंत्री से इस बारे में चर्चा कर इंदौर के अरविंदो अस्पताल में रोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज कराने के लिए अनुरोध किया है।फिरोजिया ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है। इसके अतिरिक्त पूर्व मंत्री पारस जैन ने भी मुख्यमंत्री से अरविंदो में सो पलंग उपलब्ध कराने के लिए चर्चा की हे।इधर चर्चा है कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज पर इलाज में लापरवाही बरतने पर राज्य सरकार द्वारा कोई कड़ी कार्यवाही भी किए जाने की संभावना है।
कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में होगा