आबकारी विभाग ने चालू की शराब दुकान ,उज्जैन जिले में शुरू 22 देशी - विदेशी दुकानें


उज्जैन।मध्य प्रदेश सरकार ने अंतत शराब की दुकाने आबकारी विभाग के जुम्मे कर दी है। उज्जैन आबकारी विभाग ने मंगलवार को उज्जैन जिले में शराब की 22 दुकान प्रारंभ की है। जिसने 18 दुकानें ग्रामीण क्षेत्रों में तथा चार उज्जैन की शामिल हे।जिसमें दो देशी तथा दो अंग्रेजी की दुकान दोपहर बाद से प्रारंभ कर दी गई है। इन दुकानों पर शराब प्रेमियों की बड़ी संख्या में भीड़ नजर आई।


    पिछले 72 दिनों से शराब की दुकानें पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना संकट की वजह से बंद कर दी गई थी। एक अप्रैल से इन दुकानों का संचालन नए ठेकेदार के द्वारा प्रारंभ किया जाना था परंतु लॉक डाउन के चलते कोई भी शराब कारोबारी अपनी दुकान खोल नहीं पाया। पिछले दिनों लॉक डाउन मैं छूट देने के बाद शराब कारोबारियों ओर सरकार के बीच लाइसेंस फीस को लेकर ठन गई ओर यह विवाद उच्च न्यायालय जा पहुंचा जहां न्यायालय ने जिन शराब कारोबारियों को दुकान का संचालन नहीं करना है वह सरकार को अपना लाइसेंस सोमवार तक सिलेंडर कर दे। अन्यथा सरकार सोमवार के बाद रिटेंडर करने के लिए स्वतंत्र होगी।


     सोमवार की रात्रि में सरकार ने आबकारी विभाग को शराब की दुकानों का संचालन प्रारंभ करने के लिए सभी जिला कलेक्टरों को आदेशित किया था। उसी के तारतम्य में आबकारी विभाग ने ताबड़तोड़ जिले की 22 देशी - विदेशी मदिरा की दुकानें सवेरे से ही प्रारंभ कर दी। जिसमे 11 देशी ओर इतनी ही विदेशी मदिरा की दुकानें शामिल है।


      उज्जैन में भी चार दुकान देशी विदेशी मदिरा की दुकानें प्रारंभ की गई है इनमें कोयला फाटक तथा नानाखेड़ा एवं फाजलपुरा की दुकानें शामिल है।आबकारी विभाग ने अपने विभाग के स्टाफ एवं निजी सेल्समैन के संयोजन में यह दुकाने शुरू की है। यह दुकाने सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक चालू रहेगी। आबकारी विभाग के द्वारा इन दुकानों का प्रस्ताव जिला प्रशासन को रात्रि 9 बजे तक खुली रखने का दिया गया है। देखना है कि जिला कलेक्टर आगे क्या निर्णय लेते हैं।


 राज्य शासन द्वारा शराब की नई नीति बनाने का काम एक-दो दिन में शुरू होगा जब तक आबकारी विभाग ही इन दुकानों का संचालन करेगा।आबकारी विभाग के सूत्रों के अनुसार शासन री टेंडरिंग के माध्यम से शराब दुकानों का फिर से आवंटन करेगा। इसको लेकर राज्य स्तर पर रणनीति बनाई जा रही है। इधर उज्जैन जिले में जो शराब दुकान देशी विदेशी की शुरू की गई उनमें देशी की तराना, भाट पचलाना,, लोहाना रोड, नागदा, घोसला, खाचरोद, महिदपुर , फजलपुर ,नानाखेड़ा एवं माकड़ौन शामिल हे।जबकि विदेशी दुकानों में


नीनोरा, रुनिजा, पाटपाला, तराना, बड़नगर, उन्हेल, नागदा,नानाखेड़ा ,कोयलाफटक खाचरोद ,घटिया एवं महिदपुर शामिल है।